राशन कार्ड से वंचित लोगों को राशन मुहैया कराने के लिए भाकपा ने दिया धरना

राशन कार्ड से वंचित लोगों को राशन मुहैया कराने के लिए भाकपा ने दिया धरना ।

जेटी न्यूज संवाददाता विजय भारती

भगवानपुर/बेगूसराय:- कोरोना वायरस जैसे महामारी से वचाव हेतू चल रहे लाॅकडाउन के दौरान सरकार द्वारा लोगों को दी जाने वाली आवश्यक राहत सामग्री से वंचित लोगों को भी राशन मुहैया कराने हेतु प्रखंड भाकपा के सदस्यों ने पूर्व विधायक सह भाकपा के जिला सचिव अवधेश राय के आह्वान पर दामोदरपुर पंचायत स्थित जनवितरण प्रणाली के दूकान पर मंगलवार को धरना दिया ।

धरना से संबंधित लिखित सूचना पूर्व में ही माननीय मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिहार सरकार को दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि राहत के रूप में मुफ्त राशन , गल्ला , चावल, गेंहू, दाल देने के घोषणा के उपरांत उक्त सामग्री का उठाव हो चुका है लेकिन आज तक उसका वितरण नहीं हो चुका है ।

उक्त राशन कार्डधारियो को ही देने की बात कही गई है, जबकि 30 से 40 % लोग राशन कार्ड से वंचित हैं । धरनार्थियों ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों से विचार विमर्श कर आधार कार्ड के आधार पर वंचित लोगों को सूचीबद्ध कर राहत सामग्री उपलब्ध कराए जायं ।

धरना सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दिया गया । उक्त अवसर पर काॅ0, अशोक राय, काॅ0 विरेंद्र दास, काॅ0 शकील अहमद, शाखामंत्री काॅ0 रामुउचित तांती, काॅ0 राम शोभित महतो , रंधीर राय, चंदन महतो, लालो शर्मा आदि उपस्थित थे ।

 

Related Articles

Back to top button