कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के का. बलराम सिंह यादव के निधन पर किया गया शोक सभा का आयोजन।


जे टी न्यूज ,बेतिया:- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चंपारण जिला कमेटी कार्यालय में पार्टी की बिहार राज्य कमेटी के सदस्य , पूर्व विधान पार्षद , पूर्व सुपौल जिला परिषद के अध्यक्ष , किसान सभा के बिहार के उपाध्यक्ष साथी बलराम सिंह यादव की मृत्यु की सूचना मिलते ही पश्चिम चम्पारण पार्टी कार्यालय का झंडा झुका दिया गया । कामरेड यादव की मृत्यु से पूरे बिहार पार्टी को भारी नुकसान हुआ है । कामरेड बलराम सिंह यादव पिछले 1 साल से बीमार चल रहे थे । उनका इलाज सहरसा , पटना अस्पतालों में होता रहा। लेकिन स्वास्थ्य सुधार नहीं होने के कारण दिल्ली भेजा गया । जहां पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी से मिले । किसान सभा कार्यालय में कामरेड एन के शुक्ला से मिले और बिहार के प्रदर्शनकारी किसान साथी जो गाजीपुर बॉर्डर पर काम कर रहे थे । उनसे भी जाकर वे मिलने का काम किए । वे बीमारी की हालत में भी पार्टी के काम में योगदान देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा । वैसे महान योद्धा कामरेड बलराम सिंह यादव की मृत्यु पर पश्चिम चंपारण जिला कमेटी गहरा शोक व्यक्त करता है तथा इस विकट दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है ।

शोक सभा में पार्टी के जिला मंत्री प्रभुराज नारायण राव , कार्यकारी जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव , जिला कमेटी सदस्य तथा सीटू जिला मंत्री शंकर कुमार राव , जिला कमेटी सदस्य तथा ई रिक्शा चालक संघ के महासचिव नीरज बरनवाल ,आस मोहम्मद , राधेश्याम , बबलू आदि शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button