उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर डढ़िया में हिंदी दिवस समारोह का किया गया आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर
दीप्ति झा
समस्तीपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर डढ़िया में हिंदी दिवस के मद्देनजर हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री पवन कुमार यादव ने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा कार्य राजभाषा हिंदी में करें । उन्होंने कहा कि हिंदी में कार्य करना काफी आसान है और सभी को राजभाषा हिंदी का सम्मान करना चाहिए चाहिये।
विद्यालय के वरीय शिक्षक सुशील कुमार ने कार्यालय में राजभाषा हिंदी के प्रज्ञामी प्रयोग एवं वर्तमान परिपेक्ष में भारतीय जनमानस के बीच राजभाषा हिंदी की महत्ता और उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही अपनी साहित्यिक वाणी से वातावरण को साहित्यमय बना डाला।इस अवसर पर बाल सांसद के पदाधिकारियों को प्रधानाध्यापक द्वारा परिचय पत्र दिया गया। शिक्षिका स्वर्गीय इंदिरा कुमारी की प्रथम पुण्य तिथि पर उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन व्रत रखा।मौके पर आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और इसका उपयोग कर हमें अपने गौरवान्वित होना चाहिए।साथ ही लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।मौके पर विद्यालय की शिक्षक कमल किशोर,नितेश कुमार,शिक्षिका रीता कुमारी,ममता कुमारी,मोनिका सिन्हा,कुमारी राधिका रानी विद्यालय के कर्मचारीगण एवं समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक सुशील कुमार ने किया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button