मुसरीघरारी में लगातार हो रही हत्याओ के बिरोध में दो दिनों के बंद का व्यवसाइयों ने किया ऐलान

 

जे टी न्यूज़
दीप्ति झा के साथ अफ़ज़ल इमाम

बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा अपराध और हत्याओ से क्षेत्र के जनता का अब पुलिस प्रशासन से पूरा भरोसा उठ चुका है। क्योंकि पुलिस को घटना के पूर्व सूचना देने के बाद भी आवेदन पर कार्यवाई नही हुई और पुलिस की लापरवाही से रविवार की सुबह चंद्रभूषण राय की हत्या हो जाती है जबकि परिजनों का आरोप है कि 20 दिन पूर्व फोन से रंगदारी की मांग की गई और अपराधियों ने जो फोन से रंगदारी मांगी नही मिलने पर सुबह के समाये बाइक से आकर दुकान पर और बोलता है पैसा मांगे तो आवेदन पुलिस को दिया है अब झेलो और मुह में गोली मारकर हत्या कर देता है उसके बाद मुसरीघरारी में हजारों हजार ग्रामीण की भीड़ जुट जाति है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगती है चौराहा को पूरी तरह 5 घंटे तक बस बल्ला से जाम कर सड़को पर टायर जलाकर आगजनी कर जाम कर दिया आक्रोशित ने लगातार इंसाफ की मांग करते रहे।

इसी घटना के साथ साथ पूर्व में भी जो घटना हुआ उसके खिलाफ दो दिनों का मुसरीघरारी बंद का ऐलान किया ताकि इस घटना की पुनरावृति न हो।

Related Articles

Back to top button