पशुपालकों के लिये बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड – डीके श्रीवास्तव


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। मिथिलांचल का गौरव मिथिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड अर्थात समस्तीपुर सुधा डेयरी से जुड़े दुग्ध उत्पादक किसानों के लिये भारत सरकार द्वारा कॉम्फेड के माध्यम से ( KCC ) किसान केडिट कार्ड ” देने की घोषणा की गयी है। इसी परिपेक्ष्य में शनिवार को संघ के सभाकक्ष में अध्यक्ष उमेश राय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें संघ के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुये श्री राय ने कहा कि सभी समिति के सदस्यों को ( KCC ) किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया जाय।

संघ के प्रबन्ध निदेशक डी के श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि महासंघ से कुल एक लाख चौरासी हजार दुग्ध उत्पादक किसानों को ( KCC ) किसान केडिट कार्ड ” बनवाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने सभी दुग्ध उत्पादक सदस्यों से अनुरोध करते हुये कहा कि आप अपने समिति के सचिव से सम्पर्क कर ससमय इस योजना का लाभ उठावें एवं संघको महासंघ द्वारा दिये गये लक्ष्य को एक सप्ताह के अन्दर पूरा करने में हमे सहयोग करें। इस अवसर पर संघ के सह महाप्रबन्धक राजेश सिंह, प्रभारी संग्रहण डॉ राजेश कुमार सिन्हा एवं सह प्रबन्धक अरविन्द कुमार भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button