बेतिया जेल बंदी ने मांगी 20 लाख की रंगदारी।

जेटी न्यूज।
शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है,अब बेतिया जेल से भी, जेल में बंद अपराधियों के द्वारा भी रंगदारी मांगने का सिलसिला शुरू हो गया है ,इसी क्रम में ,बेतिया मंडल कारा से शिबू मियां नामी बंदी की ओर से पत्र लिखकर, और कांटी के पहाड़पुर स्थित ,पंजाब नेशनल बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक, एसके गोस्वामी से ₹20 लाख की रंगदारी मांगी गई है,

रुपया नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई है, पत्र जेल के पता से स्पीड पोस्ट के जरिए बैंक में भेजा गया है, गोस्वामी ने काटी थाना जो, ( मुजफ्फरपुर) में, इस संबंध में, बैंक शाखा प्रबंधक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई है ,साथ ही यह पत्र स्पीड पोस्ट का लिफाफा थानेदार को सौंपा है ,उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है, बताया जाता है कि उन्हें स्पीड पोस्ट से 22 दिसंबर को ही पत्र आया था, हत्या की धमकी देकर, रंगदारी मांगने जाने से बैंक कर्मियों में दहशत फैल गई है ,

उन्होंने बताया कि ढाई माह पहले ही यहां ज्वाइन किए हैं, बेतिया से मुझे कोई जुड़ाव नहीं रहा है, उक्त शाखा प्रबंधक ने अपनी सुरक्षा की मांग की है, एसएसपी, जयंत कांत ने संवाददाता को बताया कि जेल के पत्ते से पत्र का मिलना काफी गंभीर बात है ,इसकी जांच के लिए बेतिया जेल से भी संपर्क साधा जा रहा है।
मंडल कारा के काराअधीक्षक का कहना है कि शिबू मियां नाम का एक बंदी मंडलकरा बेतिया में पहले था ,लेकिन वह तीन चार माह पहले मुक्त हो चुका है, कोई दूसरा शिबू मिया अभी जेल में नहीं है, इसका पता किया जाएगा, वैसे आशंका है कि कोई अपराधी जेल को बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है, जेल सूत्रों के अनुसार, किसी को रंगदारी भरा पत्र भेजना काफी मुश्किल है ,जेलर और जेल अधीक्षक समेत कई स्तरों पर जांच के बाद ही कोई पत्र बाहर आता है, ऐसे में किसी के नाम से रंगदारी भरा पत्र जेल से भेजना कई सवाल खड़ा करता है।।

Related Articles

Back to top button