अरुण वाल्मीकि कि हत्या के विरोध में अखिल भारतीय मेहतर समाज के सदस्यों ने निकाला कैंडल मार्च।

अरुण वाल्मीकि कि हत्या के विरोध में अखिल भारतीय मेहतर समाज के सदस्यों ने निकाला कैंडल मार्च।
जे टी न्यूज़, पटना

अरुण वाल्मीकि कि हत्या के विरोध में अखिल भारतीय मेहतर समाज के सदस्यों ने निकाला कैंडल मार्च। उत्तर प्रदेश में हुए अरूण वाल्मीकि कि हत्या के विरोध में पटना मे निकला कैंडल मार्च अखिल भारतीय मेहतर समाज के सदस्यों ने लगाया न्याय कि गुहार।

अखिल भारतीय मेहतर समाज संगठन के सदस्यों ने यूपी के अगरा मे हुए अरुण वाल्मीकि का पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए हत्या के विरोध में पटना के गांधी मैदान कारगिल चौक पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा अध्यक्षता संगठन के प्रदेश महासचिव प्रीतम कुमार ने किया। प्रीतम कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगरा में हुए पुलिस प्रसाशन द्वारा अरूण वाल्मीकि कि हत्या वाल्मीकि समाज बरदाश्त नहीं करेगा। यूपी मे वाल्मीकि समाज पर लगातार हमला हो रहा है। साथ ही प्रीतम कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार से दोषीयों को शीघ्र ही कङी से कङी कार्रवाई किया जाए साथ ही अरूण वाल्मीकि के परिवार को 50 लाख रूपया मुआवज़ा एवं नौकरी देने कि मांग किया। संगठन के सदस्य संजय कुमार गांधी ने कहा कि पुरे भारत देश मे हो रहें मेहतर वाल्मीकि पर लगातार हमाला देश को शर्मसार करता है। हम मांग करतें हैं अरूण वाल्मीकि के परिवार को मुआवजा के साथ न्याय दिलाया जाए। साथ ही भारत के मेहतर वाल्मीकि समाज को सुरक्षा मुहैया कराया। ताकि मेहतर वाल्मीकि बिना भैय पूर्वक समाज मे रह सके। कैंडल मार्च व श्रद्धांजलि सभा मे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश, आप ने सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा एवं संगठन के राम कुमार रहे मौजूद।

Related Articles

Back to top button