पटना में आईटीआई क्लब ऑफ इंडिया के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन।

पटना में आईटीआई क्लब ऑफ इंडिया के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन।


जे टी न्यूज़,पटना
बिहार प्राइवेट आईटीआई एसोसिएशन आईटीआई क्लब ऑफ इंडिया, बिहार प्राइवेट आईटीआई की समस्याओं को लेकर संयुक्त रूप से धरना दिया गया। बिहार के कोने-कोने से आए हुए आईटीआई संचालक ने भाग लिया। धरना के पश्चात श्रम संसाधन विभाग बिहार डीबीटी भारत सरकार से परीक्षा के स्थान पर ओएमआर आधारित परीक्षा कराने, लंबित परीक्षा फल घोषित करने, परीक्षा के अंक पत्र प्रमाण पत्र में सुधार करने छात्रों के नाम का पिता में सुधार करने आईटीआई में न्यूनतम सेट की बाध्यता को समाप्त करने आदेश को वापस लेने की मांग की गई है। धरना स्थल से दोनों संगठन द्वारा संयुक्त रूप से घोषणा की गई है कि उक्त मांगें नहीं मानी गई तो निकट भविष्य में दिल्ली में डेरा डालो डेरा डालो के तहत धरना प्रदर्शन की घोषणा की जाएगी। संयोजक संजय कुमार सिंह महासचिव बिहार प्राइवेट आईटीआई ने की घोषणा।

Related Articles

Back to top button