पूर्व सांसद गुरुदास गुप्ता की मनाई गई पुण्यतिथि । जे टी न्यूज़, तेघरा बेगूसराय

पूर्व सांसद गुरुदास गुप्ता की मनाई गई पुण्यतिथि ।
जे टी न्यूज़, तेघरा बेगूसराय

रामेश्वर सिंह स्मारक भवन तेघड़ा के परिसर में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस ,एटक ,की ,101, वीं स्थापना दिवस एटक का झंडोतोलन चंद्रभूषण सिंह जुलुम जिला उपाध्यक्ष एटक बेगूसराय के द्वारा कर के मनाया गया उसके बाद पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव एटक के प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र कुमार जिला कार्यकारिणी सदस्य एटक बेगूसराय ने किया अवसर पर एटक की ,101, वीं स्थापना दिवस एवं पूर्व सांसद गुरुदास दासगुप्ता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए कहा कि एटक की स्थापना ,31,अक्टूबर1920में हुई थी जिसमें प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष एटक के लाला लाजपतराय जी बने थे उसी एटक का हम आज ,101, वीं स्थापना दिवस मना रहा हूं और एटक के राष्ट्रीय महासचिव स्वर्गीय गुरुदास दासगुप्ता जी का प्रथम पुण्यतिथि भी मना रहा हूं इस अवसर पर जिला किसान नेता दिनेश सिंह,एटक अंचल तेघड़ा के अंजना राय,उषा कुमारी,कविता कुमारी,हिना कुमारी,आशा कुमारी,राजेश महतो,भूषण महतो,मोहमद शमसुल हक,अरविंद महराज,पवन कुमार ,कृष्ण कुमार मिस्त्री,शंकर सिंह,वीरेंद्र कुमार मिश्र,मोहमद शमद,बालेश्वर चौधरी,कंचन किशोर सिंह,जिला कार्यकारिणी सदस्य एटक बेगूसराय,भाकपा कार्यकारी अंचल मंत्री,तेघड़ा परमानन्द सिंह,जिला नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चिंटू,जिला छात्र संघ के अतुल राय अंजान,पूर्व मुखिया अशोक सिंह,चन्द्रशेखर राय,राम उदगार पासवान,अमरनाथ राय बबलू,सी पी एम् अाई के रमेश सिंह,लक्ष्मण कुमार,पंकज कुमार ठाकुर,राज किशोर सिंह,गुड्डू अधिवक्ता,मानवाधिकार कार्यकर्ता अमरनाथ सिंह,सुरेन्द्र सिंह,अमरेन्द्र कुमार सिंह,धर्मेंद्र सिंह,संजय कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया ।

Related Articles

Back to top button