हरलाखी थाना के बरही गांव मे ट्रेक्टर से कुचल कर एक बच्चे की मौत

हरलाखी थाना के बरही गांव मे ट्रेक्टर से कुचल कर एक बच्चे की मौत

जेटी न्यूज मधुबनी।

हरलाखी थाना क्षेत्र के बरही गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर 10 वर्षीय एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस घटना में दूसरे एक बच्चे की ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे से खींचकर बचा लिया है। बताया जा रहा है कि बरही गांव में सड़क निर्माण के लिए ट्रैक्टर पर ईंट ले जाया जा रहा था। जहां एक तालाब के निकट ट्रैक्टर बैक करने के दौरान सड़क किनारे खेल रहे दो बच्चे ट्रैक्टर के चक्का के नीचे दब गए। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक ने कान में ईरफोन लगाया था। जिस कारण चालक ने वहां मौजूद लोगों की आवाज नहीं सुनी और खेल रहे बच्चे को कुचल दिया। हालांकि एक बच्चे को कुछ ग्रामीणों ने जल्दी से ट्रैक्टर के नीचे से खींच लिया और उसकी जान बच गई। जबकि दूसरा बच्चा ट्रैक्टर के तैयार के नीचे दब गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बच्चे का साईकल भी ट्रैक्टर के टायर के नीचे दबा हुआ था। मृत बच्चे की पहचान बगल के गांव हाट परसा गांव निवासी रामउदगार मंडल के पुत्र करण कुमार के रूप में बताए गए हैं।घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर बंधक बना लिया और जमकर उसकी पिटाई भी कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान व एसआई धनंजय सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। तथा आवश्यक प्रक्रिया में जुट गए। बाद में मृतक के परिजन और ट्रैक्टर मालिक के बीच वार्ता और सुलह के बाद दोनों पक्षों की आपसी सहमति पर मामले को रफा दफा कर दिया गया। थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा रहा है। परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button