दमन-नफरत और विभाजन के खिलाफ व्यापक एकता और प्रतिरोध की संस्कृति को मजबूत करना होगा- सुरेन्द्र प्रसाद सुमन ।

दमन-नफरत और विभाजन के खिलाफ व्यापक एकता और प्रतिरोध की संस्कृति को मजबूत करना होगा- सुरेन्द्र प्रसाद सुमन ।

चौतरफा फांसीवादी हमले के खिलाफ व्यापक जन-सांस्कृतिक आन्दोलन तेज करने की जरुरत- जसम ।

 

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

जन संस्कृति मंच समस्तीपुर का चौथा जिला सम्मेलन एवं विचार-गोष्टी माल गोदाम चौक स्थित लेनिन आश्रम में जनकवि सुरेन्द्र प्रसाद मंच, रामचंद्र राय आरसी नगर में फांसीवादी बर्बरता के खिलाफ सांस्कृतिक संघर्ष विषय पर बोलते हुए सुरेन्द्र प्रसाद सुमन ने कहा कि मुल्क की सत्ता पर काबिज फांसीवादी ताकतों की खुलेआम बर्बर तांडव जारी है । किसान-मजदुर, छात्र-नौजवान, बुद्धिजीवी और तमाम जनवाद पसंद संस्कृतिकर्मी इस फासीवादी सत्ता के निशाने पर हैं ।

लोकतंत्र और संविधान को समाप्त कर 2024 ई० तक पूरे मुल्क को बर्बर फासीवादी हिन्दू राष्ट्र में तब्दील कर देने का सपना देख रही है। मौजूदा सरकार इसलिए इसके नापाक इरादे को चकनाचूर कर देने के लिए तमाम जनवाद पसंद बौद्धिक एवं संस्कृति कर्मियों को एकताबद्ध सांस्कृतिक आन्दोलन खड़ा कर किसानों और मजदूरों के व्यापक आंदोलन से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ाना होगा । उक्त बातें जन-संस्कृति मंच समस्तीपुर के सम्मेलन को संबोधित करते हुए पर्येवेक्षक के बतौर उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और बिहार के उपाध्यक्ष डॉ० सुरेन्द्र प्रसाद सुमन ने कही ।

सम्मेलन में स्नेहलता कुमारी, जयप्रकाश भगत, सुनील कुमार, फूलबाबू सिंह, प्रेमानंद सिंह, गंगा प्रसाद पासवान, जितेन्द्र कुमार, मिथिलेश कुमार,मो० सलीम, जिला पार्षद रिंकी कुमारी, मो० फरमान, अरविंद आनन्द, विजेन्द्र कुमार,मो० अलाउद्दीन, खुर्शीद खैर, माले जिला सचिव उमेश कुमार,लोकेश राज,राजू कुमार झा उपस्थित थे । अध्यक्षता स्नेहलता कुमारी, जयप्रकाश भगत, उमेश कुमार ने किया । अन्त में,एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष- जयप्रकाश भगत, सचिव- स्नेहलता कुमारी, उपाध्यक्ष-विजेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, सहसचिव-अरविंद आनन्द, खुर्शीद खैर,पवन कुमार शर्मा, सुधीर कुमार,अवलेन्दु कुमार, इमरान अंसारी,विरदे लाल यादव चुने गए हैं ।

Related Articles

Back to top button