भूमि से बेदखल परिवार ने सड़क पर अनशन कर सड़क किया जाम

भूमि से बेदखल परिवार ने सड़क पर अनशन कर सड़क किया जाम
जे टी न्यूज़

ताजपुर,समस्तीपुर : तमाम कागजात, पंचायत, जांच, रिपोर्ट आदि पक्ष में रहने के बाबजूद सीओ द्वारा जमीन पर कब्जा नहीं दिलाने के खिलाफ पीड़ित पक्ष राजेश्वर चौधरी, इनके फरीक अपने समर्थकों के साथ ताजपुर प्रखण्ड के कोठिया में ताजपुर- हाजीपुर मुख्य मांग को बांस- बल्ला, टेंट लगाकर मंगलवार को जाम कर दिया. मुंदीपुर निवासी पीड़ित राजेश्वर चौधरी एवं समर्थकों द्वारा कोठिया मुख्य मार्ग जाम को बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, मजिस्ट्रेट रंजीत चौधरी, मुखिया धर्मेंद्र चौरसिया, माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, भाकपा के रामप्रीत पासवान आदि के पहल पर करीब तीन घंटे बाद 18 अक्टूबर को दोनों पक्षों के कागजात देखकर पीड़ित को सौंपने से संबंधित लिखित समझौता के बाद माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं मुखिया धर्मेंद्र चौरसिया ने राजेश्वर चौधरी को जूस पिलाकर आमरण अनशन सह सड़क जाम समाप्त कराया. पीड़ित राजेश्वर चौधरी ने कहा कि यदि 18 अक्टूबर को जमीन मुझे नहीं सौंपा गया तो पुनः आंदोलन शुरू किया जाएगा.


मौके पर माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अंचल में भूमाफियाओं का बोलबाला है. अंचल कार्यालय भूमाफिया को तरजीह देती है. आम आवाम परेशान है. इससे कानून- व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो रही है. जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर लड़ाई-झगड़ा, मारपीट से लेकर हत्या तक हो रही है. जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर भूसमस्या का समाधान करने की व्यवस्था करे अन्यथा भाकपा माले महागठबंधन दलों के साथ मिलकर आंदोलन शुरू करेगी। करीब तीन घंटे से अधिक सड़क जाम रहा. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों का तांता लगा रहा. राहगीर परेशान रहे.

Related Articles

Back to top button