कोटवा में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सीओ ने दिलायी पद और गोपनीयता की शपथ

कोटवा में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सीओ ने दिलायी पद और गोपनीयता की शपथ
तीन पंचायतों के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने लिया शपथ

जेटी न्यूज़

कोटवा (पूर्वी चम्पारण): प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवधर अनूठा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में मंगलवार को सीओ ने तीन पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस दौरान बथना के मुखिया जितेंद्र कुमार यादव,सरपंच गरीब राय, महारानी भोपत के मुखिया पप्पू कुमार ,सरपंच प्रभु कुमार यादव तथा जसौली पट्टी के मुखिया अर्चना देवी ,सरपंच सुनीता देवी सहित वार्ड सदस्यों और पंचो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गई।बाद में बथना पंचायत के मुन्ना देवी को उप मुखिया और मैदान प्रसाद यादव को उप सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।वही महारानी भोपत के सुरेश राय को निर्विरोध उप मुखिया चुन लिया गया।रुकशाना खातून चुनाव के बाद उप सरपंच निर्वाचित हुईं।जसौली पट्टी के को कड़े मुकाबले में रामजी राय को उप मुखिया चुन लिया गया।वही दशरथ महतो निर्विरोध उप सरपंच चुन लिए गए। बाद में सीओ उपेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि शपथग्रहण कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।इस दौरान तकनीकी सहायक रीना सिंह,नेहा रानी,शुभम कुमार,सांख्यकी पदाधिकारी श्री कुमार,प्रधान सहायक मारुति गुप्ता, कार्यपालक सहायक मासूम रजा,मधुकर सिंह,अनुष्का कुमारी, देवकी राउत,दिनेश कुमार, अजय कुमार, रूबी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, लेखपाल संतोष कुमार, पंचायत सचिव भूलन बैठा,शशिकांत सिंह,लालबहादुर बैठा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button