*20 हजार रु. की रिश्वत लेते अंचलाधिकारी एवं 25 हजार रु. की रिश्वत लेते हुए ओ०पी० अध्यक्ष निगरानी टीम के द्वारा किये गए गिरफ्तार*

*20 हजार रु. की रिश्वत लेते अंचलाधिकारी एवं 25 हजार रु. की रिश्वत लेते हुए ओ०पी० अध्यक्ष निगरानी टीम के द्वारा किये गए गिरफ्तार*

जेटीन्यूज़

समस्तीपुर : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा प्रखंड वारिसनगर, जिला समस्तीपुर के अंचलाधिकारी संतोष कुमार को अपने कार्यालय कक्ष से बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते एवं मथुरापुर (वारिसनगर) जिला समस्तीपुर ओ०पी० अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए अपने कार्यालय कक्ष से उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज करवाया था की परिवादी की बहन से अपने जमीन पर अवैध कब्जा को रोकने के लिए ओ०पी० अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी द्वारा लगाए गए जनता दरबार में कार्रवाई हेतु गई थी, जहां इनके जमीन पर उचित कार्रवाई के नाम पर मथुरापुर ओ०पी० अध्यक्ष संजय कुमार सिंह तथा अंचलाधिकारी वारिसनगर, संतोष कुमार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है।

वहीं इस बात की पुष्टि के लिए ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में ओ०पी० अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी वारिसनगर द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाए जाने के पश्चात उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता राजेंद्र प्रसाद पुलिस, उपाधीक्षक के अनुरोध पर उनके एवं सुरेंद्र कुमार मौजार, पुलिस उपाध्यक्ष के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त संतोष कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते अपने कार्यालय कक्ष वारिसनगर, समस्तीपुर से एवं संजय कुमार सिंह को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते अपने कार्यालय कक्ष मथुरापुर, (वारिसनगर) समस्तीपुर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

वहीं अभियुक्तों से पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में उपस्थित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button