खाद की काला बाजारी पर सख्ती से रोक लगाते हुए किसानों को खाद की समुचित व्यवस्था करे प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी:- रामशंकर सक्सेना
खाद की काला बाजारी पर सख्ती से रोक लगाते हुए किसानों को खाद की समुचित व्यवस्था करे प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी:- रामशंकर सक्सेना
अति बृष्टि के कारण हुए फसल क्षति मूवावजा किसानों को अविलंब मुहैया कराई जाय- प्रेमानंद सिंह
जे टी न्यूज़, खानपुर
आज खानपुर प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा ( माले),अखिल भारतीय किसान महासभा एवं पार्टी से सम्बंधित संगठनों ने पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर प्रखण्ड सचिव प्रेमा नन्द सिंह के अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया । रोसडा दैनिक सफाई कर्मी रामसेवक राम के साथ हुई बर्बर व्यवहार, रोसड़ा नगर परिषद के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को शीघ्र नलंबित करते हुए धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए,मृतक रामसेवक राम के आश्रितों को 20लाख रुपया मुवावजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने,प्रखंड के सभी मनरेगा मजदूरों को 600/रुपया दैनिक मजदूरी के साथ साल में दो सौ दिन काम देने ,किसानों का तीनों कला कृषि बिल वापस लेने,उर्वरक की काला बाजारी पर सख्ती से रोक लगाते हुए किसानों को कृषि हेतु सभी तरह के खाद की उचित कीमत पर उपलब्ध कराने,अतिवृष्टि के कारण हुए फसल क्षति का उचित मुवावजा दिलाने ,धड़ले से जहरीले शराब की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने , जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने,विद्युत बिल 2020 को वापस करने, खानपुर थाना कांड संख्या 43/21में दोसि भोरे जयराम पंचायत के न्यायिक सचिव संजय कुमार बर्खास्त किया जाय,भोरे भवानीपुर दुग्ध समिति में UTI PENSION घोटाला की जांच की जाए एवं आरोपी सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने आदि मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय खानपुर में एक दिवसीय धारणा प्रदर्शन किया गया।मौके पर रामशंकर सक्सेना,राम ज्ञान राय,रामकुमार राय,रामनरेश सहनी,विजयकुमर आजाद, रतन देवी,राकेश कुमार