*रेलवे विकास मंच द्वारा 20 दिसंबर को डीआरएम के समक्ष एक दिवसीय घरना-सभा होगा*

*रेलवे विकास मंच द्वारा 20 दिसंबर को डीआरएम के समक्ष एक दिवसीय घरना-सभा होगा*

*पीओएच निर्माण, भोला टाकीज, मुक्तापुर रेल गुमटी पर आभरब्रीज निर्माण, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर नई रेल लाईन निर्माण को लेकर संघर्ष होगा तेज*

समस्तीपुर, 10 दिसंबर ’21

रेल कारखाना में पीओएच निर्माण, भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर आभरब्रीज निर्माण, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- भगवानपुर नई रेल लाईन निर्माण, माधुरीचौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार शुरू करने की मांग को लेकर संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी.
यह निर्णय शुक्रवार को डीआरएम चौक स्थित यात्री शेड में रेलवे विकास मंच की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता चीनी मिल मजदूर यूनियन के नेता शशिभूषण शर्मा
ने की. संचालन मंच के संयोजक शत्रुधन राय पंजी ने की. भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजद के रामविनोद पासवान, भाकपा के सुधीर कुमार देव, माकपा के रधुनाथ राय, श्याम किशोर चौधरी, कांग्रेस के डोमन राय समेत अन्य नेताओं ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
पीओएच कार्य शुरू करने, भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर आभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू करने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर एवं केबल स्थान- कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन शुरू करने, माधुरीचौक स्थित चिलड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार शुरू करने की मांग लगातार उठ रही है. इसकी नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है लेकिन रेल विभाग एवं जिला प्रशासन मौन है. यहाँ तक कि जनप्रतिनिधि भी जनहित की इन मांगों पर मौन है. इसके बरखिलाफ रेलवे विकास मंच द्वारा 20 दिसंबर को 11 बजे से डीआरएम एक दिवसीय सर्वदलीय धरना देने का निर्णय बैठक से लिया गया है. नेताओं ने सभी सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों, दलों, छात्र, युवा, मजदूर, व्यवसाई, बुद्धिजीवियों से धरना में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button