सनातन संस्कृति में मंदिर श्रद्धा संस्कार शिक्षा एवं सेवा के केंद्र रहे हैं -महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर

जे टी न्यूज़

पीपराकोठी हिंदू नवजागरण मंच के मठ मन्दिर जोड़ो अभियान समिति कि बैठक महामंडलेश्वर एवं अरेराज सोमेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरी की अध्यक्षता में रविवार को नरसिंह बाबा मंदिर में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी संतों को अंगवस्त्र एवं फुल माला से सम्मानित किया गया। विषय प्रवेश करते हुए मंच के मुख्य जिला कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि मंच अपने जिला में रामराज्य के अनुरूप समाज व्यवस्था हो इसके लिए कार्य कर रहा है। सनातन परंपरा में मठ मन्दिर श्रद्धा एवं मार्गदर्शन का केंद्र रहा है। जिले के सभी मठ मंदिरों में समन्वय स्थापित हो इस हेतु मठ मन्दिर जोड़ो अभियान शुरू किया गया है। मंच के संरक्षक, भारत जोड़ो अभियान के जिला प्रमुख मुरारी शरण पांडे ने कहा कि समाज की दिशा रामराज्य की ओर हो इसमें मठ मंदिरों की बड़ी भूमिका निभानी है। दिशाहीन एवं उच्श्रृखंल हो रहे समाज को मठ मंदिरों कि समन्वित प्रयास से समाज को सही दिशा मिलेगी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरी ने कहा कि सनातन संस्कृति में मंदिर श्रद्धा, संस्कार, शिक्षा एवं सेवा के केन्द्र रहें हैं। लेकिन कालांतर में व्यवस्थाएं छिन्न भिन्न हुए हैं। अपने जिला में मठ मंदिर फिर से सेवा, संस्कार, शिक्षा एवं श्रद्धा का केंद्र बने यहीं इस अभियान का उद्देश्य है। इस पुनीत कार्य के लिए हम सबको अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करना है। उन्होंने ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में एक मठ समन्वय का केंद्र बनें जो प्रखंड के सभी मठ मंदिरों को जोड़ने का काम करें।बैठक में मठ मंदिर समन्वय समिति का गठन किया गया जिसके मुख्य संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरी एवं रामपुरवा मठ के महंत रामबालक दास जी,जनेरवा मठ के महंत बाबा राघव दास जी संरक्षक तथा सटहां मठ के योगी शुशील दास संयोजक पद के लिए आग्रह को स्वीकार किया। बैठक में संजय कुमार तिवारी,आन्नद प्रकाश केसरी, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, वैध अंकेश कुमार मिश्र, राममनोहर चौधुर, आनन्द मिश्र, योगी शैलेन्द्र कुमार गिरि, वैध राजेश सिंह, विकास कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन मुरारी शरण पांडे ने की।

Related Articles

Back to top button