*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आहूत किया सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक*

*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आहूत किया सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक*

जेटी न्यूज।

समस्तीपुर::- जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989, नियम 2015 एवं (संशोधन) नियम 2016 के तहत जिला स्तर पर गठित सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई।

बैठक में माननीय विधायक विभूतिपुर अजय कुमार, माननीय विधायक रोसरा वीरेंद्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी और समिति के सदस्य उपस्थित थे।

*बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:*

1. शेष बचे हुए 101 लोगों का भुगतान प्रथम प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया।

2. कस्तूरबा बालिका छात्रावास में मृत हुई लड़की रिंकू कुमारी का मृत्यु प्रमाण पत्र आज ही निर्गत करने का निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रोसरा को दिया गया।

3. मौलाना मजहरूल हक कॉलेज मामले की जांच 3 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

4. थाना स्तर पर कौन विकास मित्र कितना जागरूकता अभियान चला रहे हैं, उसका रिपोर्ट बनाकर अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया।

5. हर प्रखंड में जनवरी-फरवरी माह 2022 में एक जागरूकता अभियान चलाकर जागरूकता शिविर गठित करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया।जो शिविर जिस माननीय विधायक के क्षेत्र में आएगा उनको भी शिविर में आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button