क्रय किये गए धान का औचक निरीक्षण करने अचानक सादुल्लहपुर पहुँचे जिलाधिकारी

क्रय किये गए धान का औचक निरीक्षण करने अचानक सादुल्लहपुर पहुँचे जिलाधिकारी

संतोष गिरि। बिस्फ़ी। जेटी न्यूज

बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सादुल्हपुर स्थित पैक्सों के द्वारा धान का क्रय किसानों से नही कर ब्यापारियों के माध्यम से करने की शिकायत पर डीएम अमित कुमार ने पैक्स गोदाम की जांच की ।जांच में अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने पैक्स अध्यक्ष सहित बीसीओ अश्विनी कुमार को भी काफी फटकार लगाई ।ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मिली कि पैक्स अध्यक्ष ज्योति देवी एवं उनके पति द्वारा किसानों से सीधे तौर पर धान का क्रय सरकारी निदेश के अनुसार नही किया जाता है ।बिचौलियों औने-पौने दाम में किसानों से धान का क्रय कर पैक्स के माध्यम से बेचते है ।किसानों के द्वारा धान का विक्रय सरकारी निदेश के अनुसार पैक्सों के माध्यम से किए जाने को लेकर 126 किसानों के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है ।इसके वावजूद पैक्सों के द्वारा किसानों से धान का क्रय नही कर ब्यापारियों के माध्यम से पैक्स के द्वारा धान की खरीदारी की जाती थी । किसान औने-पौने दाम में बिचौलियों के माध्यम से बेचने को विवश थे ।जांच के दौरान डीएम श्री कुमार ने गोदाम में 866 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति थी ।जिसमे मात्र 26 किसानों से धान का क्रय किया गया था ।क्रय किए गए धान गांव सटे एक मंदिर एवं उनके दरवाजे पर रखा हुआ पाया गया जो तिरपाल से ढका हुआ था ।पैक्सों के इस तरह रवैये देख डीएम श्री कुमार काफी नाराज दिखे ।

उन्होंने पैक्स के सारे पंजी का फोटो एवं वीडियो भी बना ले गए तथा पंजी के अनुसार पैक्सों के द्वारा किसान से खरीदे गए धान एवं उनके पास उपलब्ध जमीन की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश सीओ श्रीकांत सिन्हा को दी ।मौके पर ग्रामीणों ने पैक्स के इस तरह के रवैये की शिकायत भी की ।बीसीओ अश्वनी कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में व्यस्तता के कारण पैक्स का समुचित पर्यवेक्षण नही किया जा सका ।जिसके कारण पैक्स के द्वारा यह अनियमितता की गई ।जांच के क्रम में सीओ श्रीकांत सिन्हा ,बीएसओ मुकेश कुमार सहित कई ग्रामीण लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button