देश में कानून है और अपराध का खात्मा होना चाहिए – तेजस्वी यादव

देश में कानून है और अपराध का खात्मा होना चाहिए – तेजस्वी यादव
जे टी न्यूज़

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना पहुंचे यूपी में हुए एनकाउंटर को लेकर तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा जो लोग भी अपराधी हैं या अपराध है , अपराध या अपराधी से हम लोगों को कोई सहानुभूति नहीं है । लेकिन इस देश में कानून है और अपराध का खात्मा होना चाहिए तो उसके लिए कानून और संविधान है, कोर्ट है। हमने इस देश में देखा है कि प्रधानमंत्री के हत्यारों कादेश में कानून है और अपराध का खात्मा होना चाहिए – तेजस्वी यादव भी ट्रायल हुआ और सजा मिली और यूपी में जो हुआ ये अतीक जनाजा नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है।

पुलिस कस्टडी में अगर सबसे ज्यादा हत्या हुई है तो यूपी में हुआ है और यह सस्ती लोकप्रियता को देखते हुए यह काम किया गया है। वही जातीय गणना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा जातीय जनगणना की मांग की तब सभी दलों को लिखा था और मांग किया था कि जाती जनगणना पूरे देश में होनी चाहिए, तो अगर बात उन्होंने रखी है तो अच्छी बात है लेकिन हर जगह होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button