बिहार प्रदेश प्रारम्भिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक सम्पन्न

बिहार प्रदेश प्रारम्भिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक सम्पन्न

मधुबनी।जेटी न्यूज

बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई मधुबनी के जिला संघ एवं प्रखंड संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक वाटसन मध्य विद्यालय मधुबनी के प्रांगण में कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए आयोजित की गई जिसमें बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सह जिला अध्यक्ष मशकूर आलम ने कहा के EPF का लाभ सितम्बर 2020 मिला।शिक्षकों वेतन से नवंबर 2021तक विभाग के द्वारा राशि काट ली गई है लेकिन अफसोस विभाग के द्वारा किसी प्रखण्ड का 2 माह किसी प्रखण्ड का 3 माह और किसी प्रखण्ड का फरवरी 2021 तक ही राशि शिक्षकों के खाते में राशि हस्तांतरित की गई है विभाग के पदाधिकारियों से वार्तालाप करने पर टाल-मटोल की नीति अपनाई जा रही है। वहीं जिला प्रवक्ता सह जिला सचिव श्री अरविन्द नाथ झा ने कहा के आज से दो वर्ष पूर्व 21 में से तीन प्रखण्डों का (DPE) डीपीई ऐरीयर का भुगतान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा किया गया था लेकिन अभी भी 18 प्रखण्डों के शिक्षक डीपीई ऐरीयर के भुगतान से बंचित है संघ के द्वारा बार -बार भुगतान करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मधुबनी को आवेदन हस्तगत कराया गया है लेकिन भुगतान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव मो० एहसान और जिला उपाध्यक्ष तकी अख्तर ने कहा के संघ के द्वारा नवगठित नगर निगम सिमा के 8 किलोमीटर के अंदर आने वाले विधालयों और नगर पंचायत के अधिन आने वाले विधालयों के शिक्षकों को आवास भत्ता 8 प्रतिशत और 6 प्रतिशत की दर से देने हेतु आवेदन दिया गया है और सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को विधालय की सूची भी हस्तगत करा दी गई है लेकिन उस सूची में आने वाले विधालयों को आवास भत्ता 8 प्रतिशत और 6 प्रतिशत नहीं दी जा रही है जो खेद का विषय है। बैठक को सम्बोधित करते हुए रहिका प्रखण्ड के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार राय ने कहा के हर महीने शिक्षकों को निष्ठा का दो आनलाइन कोर्स विभाग के द्वारा कराया जा रहा है शिक्षक अपने पैसे से नेटपैक भराकर यह कोर्स कर रहे हैं बिहार सरकार के द्वारा इस कोर्स के लिए सभी शिक्षकों को राशि देने हेतु जिला को आवंटन भी भेज चुकी है लेकिन विभाग के द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है संघ भुगतान करने हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वे शिक्षा को आवेदन भी हस्तगत करा चुकी है। वहीं बेनीपट्टी प्रखण्ड अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार झा ने कहा के मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकम्पा का लाभ एवं अनुग्रह राशि भुगतान हेतु संघ के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी मधुबनी को आवेदन दिया गया था आवेदन के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना और सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी के कार्यालय में इस से संबंधित जो भी आवेदन दिया गया था जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में हस्तगत कराने हेतु पत्र प्रेषित किया सभी कार्यालयों से आवेदन हस्तगत करा दिया गया है लेकिन किसी भी आश्रितों को अभी तक लाभ नहीं दिया गया है, संघ खेद प्रकट करती है। प्रखण्ड रहिका के प्रधान सचिव मो० सदरे आलम ने कहा है के स्थापना कार्यालय में शिक्षक/शिक्षिकाओं का मातृत्व अवकाश, चिकित्सा अवकाश एवं अन्य राशि के भुगतान हेतु प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा वेतन विपत्र हस्तगत कराया जा चुका है लेकिन विपत्र को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। इस पर सभी संघीय पदाधिकारियों ने कहा के एक बार सभी समस्याओं को लिखकर फिर जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी को आवेदन दिया जाए अगर समस्याओं का हल जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा नहीं किया गया तो संघ बाध्य होकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी। बैठक को प्रखंड सचिव रहिका पवन कुमार पासवान, अशोक कुमार पासवान, रूस्तम अली,बिस्फी के मो0 नूरआलम ,पुनम कुमारी , मधवापुर के रंजीत कुमार,राम नरेश यादव ने भी संबोधित किया। सर्वसम्मति से बेनीपट्टी के प्रखंड अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार झा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।

Related Articles

Back to top button