*त्रिदिवसीय किसान मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने की.*वरिष्ठ पत्रकार डी.के झा/ जे .टी न्यूज़

त्रिदिवसीय किसान मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने की.

वरिष्ठ पत्रकार डी.के झा/ जे .टी न्यूज़

समस्तीपुर::-डाँ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ,पूसा के खेल मैदान में दिनांक 16 फरवरी से 18 फरवरी त्रिदिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया है

..जिसका उद्देश्य है ग्रामीण जीविकोपार्जन हेतु कृषि अपशेष प्रबंधन मेले का उदघाटन माननीय योजना एवं विकास मंत्री (विहार) महेश्वर हजारी ने किया .

मेले की अध्यक्षता कुलपति डा रमेशचन्द्र श्रीवास्तव ने किया .

मुख्य अतिथि महेश्वर हजारी ने अपने उदघाटन भाषण में मेले की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण जीविकोपार्जन हेतु कृषि अवशेष प्रबंधन आज के दौड़ की आवश्यक उपादान हैं .

ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि अवशेष का दुरूपयोग होता हैं ,जिससे पर्यावरण के लिए भी खतरा उत्पन्न कर दिया है

.विश्वविधालय ने अड़हर के डंटल ,केले के थंब से रेशा फुल से फिड ,लिची की गुठली से जैविक खाद बनाने की विधि का ईजाद कर राज्य से बेरोजगारी दुर करने का अच्छा प्रबंधन किया .

वैज्ञानिकगण इस कार्य के लिये धन्यवाद के पात्र हैं .विहार सरकार जल जीवन हरियाली के क्षेत्रों में जो कार्य कर रही हैं उसमें इन अवशिष्ट पदार्थो का उपयोगि होना काफी सहायक होगा .

उन्होंने वैज्ञानिकों से अनुरोध किया इस क्षेत्र में बेरोजगारो को प्रशिक्षित करने में अगर सहायक हो सके तो वह दिन दूर नही जब विहार से बेरोजगारी खत्म हो जाएगी.

अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति डा रमेशचन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है विगत कुछ वर्षो में हमने कृषि उत्पादन के क्षेत्र में आत्म निर्भरता प्राप्त की है .

विश्वविद्यालय के प्रयास से देवघर स्थित बैधनाथ धाम एवं मुजफ़फ़रपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में भगवान पर चढाए गये फूल एवं बेल पत्र जो मंदिर प्रांगण को प्रदुषित करते थे ,उससे आज वर्मी कंपोस्ट बनाया जा रहा हैं

यह विश्वविद्यालय उपलब्धि हैं .इसी अनुभव को किसानो के साथ साझा करने के लिय विश्वविद्यालय ग्रामीण जीविकोपार्जन हेतु अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर यह मेला आयोजित किया है .

मोके पर डा आर के झा ,डा एम एस कुंडु, डा आर के तिवारी कई विज्ञानिक उपस्थित थे.धन्यवाद ज्ञापन डा पुष्पा सिंह ने किया.

समाचार संपादन आरके राय 94, 3140 6262।

Related Articles

Back to top button