– समिति व अध्यक्ष के कार्यकलापों लगे सवालिया निशान

इंटर के एडमिट कार्ड में बड़े पैमाने पर त्रुटियां, छात्रों की बढ़ी मुश्किलें

– समिति व अध्यक्ष के कार्यकलापों लगे सवालिया निशान

पटना : :-बिहार राज्य उच्चतर माध्यमिक परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर व समिति के कार्यकलापों पर सवालिया निशान लग गया है। इन दिनों फिर वह विवादों के घेरे में है.

मामला इंटरमीडिएट के करीब दो लाख छात्र छात्राओं के एडमिट कार्ड में की गई व्यापक त्रुटियों से जुड़ा हुआ है। इसको लेकर न केवल छात्र छात्राओं को व्यापक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मुश्किल में है।

आगामी 17 जनवरी से इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा शुरू होने वाली है, जिसमें शामिल होने वाले पूरे राज्य के छात्र छात्राओं के एडमिट कार्ड में बड़े पैमाने पर त्रुटियां पाई गई है, जिसके कारण छात्र छात्राओं को विद्यालय से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक चक्कर काटना पड़ रहा है।

परीक्षा शुरू होने के एक सप्ताह पहले ही उन्हें एडमिट कार्ड में सुधार कराने के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन त्रुटियों के कारण समिति के अध्यक्ष तथा समिति के कार्यकलापों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब एडमिट कार्ड में ही इतनी बड़ी अशुद्धियां है तो, परीक्षा परिणाम का क्या होगा । इसको लेकर अभी से ही छात्र-छात्राओं के सिर पर बल पड़ने लगे हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button