राजस्व अधिकारी ने मास्क जांच अभियान के तहत काटा चलान

राजस्व अधिकारी ने मास्क जांच अभियान के तहत काटा चलान

जेटी न्यूज

सुगौली पूर्वी चंपारण- कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर राजस्व अधिकारी नेहा कुमारी के नेतृत्व में मास्क नहीं पहनने वालों को अंचल कार्यालय के समीप चलान काटा। मास्क नहीं पहनने वाले बाइक चालकों एवं राहगीरों से चालान काट जुर्माना वसूल की गई। इसको लेकर राजस्व अधिकारी नेहा कुमारी ने बताया कि एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।इसलिए सभी लोग सतर्क व सावधान रहें। कोरोना गाइडलाइन का पालन हर हाल में करे कोरोना गाइडलाइन पालन नहीं करने वालें खिलाफ लगातार जांच अभियान चलाया जाएगा। लोग सतर्क व सावधान रहें ताकि कोरोना से बचाव हो सके।थोड़ी से असावधानी से संक्रमण का कारण बन सकती है।इसलिए बिना मास्क लगाए भीड़ में नही जायें। राहगीरों से अपील करते हुए कहा कि खुद भी मास्क लगायें और दूसरो को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। बिना काम घर से बाहर नही जायें, सख्त हिदायत देते हुए कहा कि गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन हर हाल में करे नहीं करने वाले के खिलाफ जुर्माना सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अंचलाधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि मास्क जांच अभियान के तहत मास्क नहीं पहने वालों से जुर्माना के तौर पर 50 रुपया की राशि की रशिद को तौर पर फाइन काटी गई कुल 750 रुपए की फाइन वसूल की गई।

Related Articles

Back to top button