खेल से हमें प्रेरणा साहस अनुशासन और एकाग्रता मिलती है- राकेश

खेल से हमें प्रेरणा साहस अनुशासन और एकाग्रता मिलती है- राकेश

जे टी न्यूज़

समस्तीपुर:- आज शनिवार को कृष्णा हाई स्कूल जितवारपुर के मैदान में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए के.वी.एलेवेन व गुलशन एलेवन तथा श्रवण एलेवन व आदित्य एलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया l जिसमे गुलशन एलेवन ने 05 विकेट से के.वी.एलेवन को एवं श्रवण एलेवन ने 81 रन से आदित्य एलेवन को पराजित किया l मैच का शुभारम्भ स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर तथा सरपंच संघ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फीता काट कर किया व खिलाड़ियों के बीच मास्क एवं सेनिटाइज़र भी वितरित किया l अपने सम्बोधन के क्रम में स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि खेल हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है।

खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं। खेल से हमें प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता मिलती है। मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , सरपंच संघ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, पंचायत समिति सदस्य मोo ऐनुल हक, राजद किसान सेल के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू , राजद मजदूर सेल के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार राय, समाजसेवी मोo शाहिद हुसैन उर्फ मुखिया जी , माकपा नेता रामलौलीन राय, राजद नेता ज्योतिष महतो , रंजीत कुमार रम्भू तथा जयलाल राय आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button