पत्रकार की धर्मपत्नी डाॅ. आकांक्षा प्रियंका ने महिला (इ)होमियोपैथिक डाॅक्टर बनकर व बलुआ में सुर-कमल इलेक्ट्रो होमियोपैथी क्लिनिक खोलकर नारी शक्ति के लिए प्रस्तुत किया उदाहरण

पत्रकार की धर्मपत्नी डाॅ. आकांक्षा प्रियंका ने महिला (इ)होमियोपैथिक डाॅक्टर बनकर व बलुआ में सुर-कमल इलेक्ट्रो होमियोपैथी क्लिनिक खोलकर नारी शक्ति के लिए प्रस्तुत किया उदाहरण


जेटी न्यूज

मोतिहारी पूर्वी चंपारण- अपने पूर्व पंचायत और वर्तमान नगर निगम वार्ड मजुराहां के निवासी व जिले के चर्चित पत्रकार सह प्रोफेसर एस.के.पंकज जी की धर्मपत्नी डाॅ. आकांक्षा प्रियंका ने पहली बार अपने गाँव-जवार से महिला (इ)होमियोपैथिक डाॅक्टर बनकर बलुआ में सुर-कमल इलेक्ट्रो होमियोपैथी क्लिनिक खोलकर नारी शक्ति के लिए एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। उक्त बातें आयाम के निदेशक विजय अमित ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सोमवार को कही। साथ ही उन्होंने कहा कि इसी उपलक्ष्य में मैंने अपने गाँव-जवार हरदिया+मजुराहां की बहु और पड़ोस के गाँव कुशहर की बेटी डाॅ.आकांक्षा प्रियंका को एक महत्वपूर्ण उपहार (लेखनी) देकर सम्मानित किया। मौके पर शिक्षक सुबोध कुमार यादव, हिला लाल सार्वजनिक, सुनील गुरू, बाला जी, नितेश कुमार तथा प्रमोद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button