सत्य को अपने जीवन का आधार बनाने वाले बापू विश्व के प्रणेता-कुलपति

सत्य को अपने जीवन का आधार बनाने वाले बापू विश्व के प्रणेता-कुलपत

जे टी न्यूज़

दरभंगा:- आज महात्मा गांधी के 74 वें शहादत दिवस पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित गांधी सदन में महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर बापू के प्रति श्रद्धा निवेदित किया गया एवं निर्धारित 11:00 बजे 2 मिनट का मौन भी रखा गया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए माननीय कुलपति प्रो0एस पी. सिंह ने कहा कि 30 जनवरी पूरे भारतवर्ष और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के लिए दुख का दिवस है। शायद विश्व की पहली घटना है जब 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए यू .एन.ओ.का ध्वज झुका था। महात्मा गांधी एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि महा मानव और मानवता के आधार स्तंभ थे । उनका संपूर्ण जीवन सदैव अनुकरणीय रहा।वे अपने जीवन के सभी पक्षों को उद्घाटित करते हुए सत्य के साथ प्रयोग कर संपूर्ण विश्व को सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत किए । वे विश्व के प्रतीक पुरुष थे । आज भी गोल चश्मा की आकृति महात्मा गांधी का द्योतक है। इस श्रद्धांजलि सभा में माननीय प्रति कुलपति प्रो. डॉली सिंहा ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समाज के लिए गांधी जी का विचार सर्वाधिक प्रासंगिक है। वित्तीय परामर्शी कैलाश राम ने कहा कि गांधीजी द्वारा अपनाये गए मार्ग को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता आज सर्वजन को है। वहीं कुलसचिव प्रो.मुश्ताक अहमद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को गांधी साहित्य का अध्येता होना चाहिए तभी वह अच्छे बुरे की परख कर पाएंगे ।आजकी श्रद्धांजलि सभा में वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान ,विज्ञान ,ललित कला के संकायाध्यक्ष एवं सिंडिकेट सदस्य बैजनाथ चौधरी बैजू के अतिरिक्त स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्षगण तथा विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button