*बारिश के पानी के जलजमाव से लोगों का जीना दुश्वार,किसानों की फसल भी हुई नष्ट*

*बारिश के पानी के जलजमाव से लोगों का जीना दुश्वार,किसानों की फसल भी हुई नष्ट*

पीयूष पुष्कर/जे टी न्यूज

 

 

 

समस्तीपुर:: समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के जितवरीया , हजपुरवा,मालीनगर, सोरमार, नामापुर,तीरा सहित दर्जनों पंचायत में बारिश के पानी से हुए जलजमाव से पानी लोगों के घर में प्रवेश कर गया है।वही किसानों की फसल नष्ट हो गया है।इसी कड़ी में जितवरिया पंचायत के महादलित बस्ती में पिछले 1 महीने से बरसात का पानी रहने के कारण लोगों का जीना मुश्किल बना हुआ है।वही रही कसर इधर रुक रुक कर हो रही क बारिश ने पूरी कर दी।जिससे महादलित के घरों में लगभग 3 फीट पानी लग जाने के कारण लोगों का समस्या बढ़ गया। बताया गया है की जल निकासी को लेकर बीते दिनों कल्याणपुर मनरेगा भवन परिसर में डीएम शशांक शुभंकर एवं सदर एसडीओ ने बाढ़ से पूर्व की गई समीक्षात्मक बैठक के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा कल्याणपुर थाना के समीप पुलिया जाम रहने से जलजमाव की समस्या होने की आवाज उठाई थी।जिसके बाद सदर एसडीओ ने बीडीओ एवं सीओ को अभिलंब पानी निकासी के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया था।जानकारी के अनुसार कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय के पास पुलिया जाम रहने से पानी का निकासी बाधित है।

जिससे जलजमाव की समस्या बनी हुई है।वही इधर अधिक बारिश होने के कारण पानी का जमाब रहने के कारण स्थानीय गोताखोरों ने बताया कि बड़ी-बड़ी बोल्डर रहने एवं छोटी पुलिया के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। जिसमें स्थानीय किसानों का 3000 एकड़ के करीब खेतों में बरसात की पानी जमा होने के कारण फसल उगाई में ग्रहण लग चुका है ।वही जितवरीया, लक्षरामपुर, बकैनिया, सिंधिया,कोठिया, जनार्दनपुर सहित कई गांव के लोगों को खेत एवं घरों में वर्षा का पानी घुसने के कारण रहना मुश्किल है।

Related Articles

Back to top button