खानपुर के बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर में भक्तो ने किया पूजा अर्चना

खानपुर के बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर में भक्तो ने किया पूजा अर्चना

जे टी न्यूज़

समस्तीपुर:- जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर हरिहरपुर खेढ़ी गांव में आज अहले सुबह से ही जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना करने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्घालुओं की भीड़ पूरे दिन उमड़ी रही। नरक निवारण चतुर्दशी पर लोगों ने दिनभर उपवास कर व्रत भी रखा है। मान्यता के अनुसार इस दिन व्रत रखने से नरक नहीं जाना पड़ता है। माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को इस उपवास का प्रावधान है। शाम में व्रत-उपवास बेर से पारण करने के बाद भोजन ग्रहण किया जाता है।

मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया था जिसका श्रद्धालुओं ने जमकर आनन्द उठाया। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष राम उदित चौधरी ने बताया कि बाबा हरिहर नाथ महादेव की महिमा अपरंपार है यहां जो भी भक्त सच्चे ह्रदय से महादेव का दर्शन करने आते हैं उनकी सारी मनोकामना पूर्ण होती हैं।

इस मौके पर स्थानीय उप मुखिया आरती कुमारी देवी,पूर्व वार्ड सदस्य मधु कुमारी, समाजसेवी यशवंत कुमार चौधरी बादशाह, शुभम कुमार चौधरी, सरोज कुमार, आनंद झा, रौशन कुमार चौधरी, गोपाल चौधरी वार्ड सचिव मुरारी कुमार चौधरी आदि मंदिर परिसर में व्यवस्था की देखरेख करते रहे।

Related Articles

Back to top button