चाइल्ड लाइन की सजगता से टला बाल विवाह

चाइल्ड लाइन की सजगता से टला बाल विवाह

 

जे टी न्यूज़, दरभंगा सिंहवाड़ा: स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में बाल विवाह करने का मामला प्रकाश में आने के बाद चाइल्ड लाइन की टीम ने तुरंत करवाई कर बाल विवाह को रोक दिया। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन एवं कार्ड्स के स्थानीय समुदायिक समाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम ठाकुर ने सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बुधवार को हो रहे बाल विवाह को रोकने का आग्रह किए थे। जिसके बाद थानाध्यक्ष शैलैश कुमार सहित सिंहवाड़ा के प्रखंड समुदायिक समाजिक कार्यकर्ता मनोहर कुमार झा द्वारा स्थानीय प्रशासन सहित बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सह डीपीओ आईसीडीएस एवं बाल विवाह निषेध पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर दरभंगा को मैसेज भेजकर सूचित किया गया।जिस आलोक में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के निर्देश पर थानान्तर्गत स्थित गांव में पुलिस जाकर बच्ची सहित विवाह में शामिल माता पिता एवं स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर बाल विवाह पर रोक लगाया गया। बीडीओ अमरेन्द्र पंडित ने तेरह बर्षीय नाबालिग की विवाह को मूर्खतापूर्ण निर्णय बताया। समुदायिक समाजिक कार्यकर्ता माडवी कुमारी ने बच्ची का काउंसिलिंग कर जानकरी दी कि बच्ची पढ़ाई करना चाहती है। विदित हो कि जाले थानान्तर्गत नरौछ निवासी केदार झा का 28 बर्षीय पुत्र मनीष कुमार झा का आज विवाह होना था जिसे पुलिस,स्थानिय सरपंच बिनोद कुमार भगत एवं वार्ड सदस्य ललित झा ग्रामीण हरिश्चन्द्र झा,सुरेन्द्र झा आदि के द्वारा शपथ पत्र भर बाल विवाह पर रोक लगाई गई।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button