एक विवाहिता की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

एक विवाहिता की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

जे टी न्यूज, काराकाट (रोहतास) जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में एक विवाहिता को हत्या कर शव को जलाने के मामले में मृतका के भाई जितेंद्र कुमार तिवारी के बयान पर एफआईआर के लिए आवेदन 11 जनवरी गुरुवार को दिया गया। मृतका 28 वर्षीय अर्चना कुमारी पटना जिला के पालीगंज थाना क्षेत्र के गांव महबलीपुर गांव की निवासी थी। मृतका के भाई जितेंद्र कुमार तिवारी ने दर्ज बयान में बताया है

कि मेरी बहन अर्चना कुमारी की शादी 30 अप्रैल 2015 को काराकाट थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी प्रेम कुमार चौबे पिता गोपाल चौबे के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुयी थी। बताया गया कि दोनों का दाम्पत्य जीवन अच्छा चल रहा था लेकिन 9 जनवरी को फोन से सूचना मिली कि आपकी बहन को हत्या कर लोग लाश छिपाना चाहते है। सूचना मिलते ही हरिहरपुर गांव पहुंचे तो देखा कि बहन को हत्या कर दिया गया है। पुलिस को सूचना किया तो पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया। मृतका के भाई के बयान पर हत्या में शामिल चार को आरोपित किया गया है। हत्या के आरोपी प्रेम कुमार चौबे, प्रवीण कुमार चौबे,

 

गोपाल चौबे, सुशीला देवी को नामजद किया गया है। हत्या का कारण ये बताया गया है कि प्रवीण कुमार चौबे मेरी बहन का इज्जत लुटवाना चाहते थे जिसके मेरी बहन ने विरोध किया तो हत्या कर दी गई। बताया गया कि बहन का अंतिम संस्कार के कारण एफआईआर दर्ज कराने में देर हुआ है जिसको लेकर 11 जनवरी को उक्त हत्या में शामिल चार को आरोपी बनाया हूं। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार से जानकारी लेने पर बताया कि आवेदन की सूचना मिली है बाहर हूं आने पर जांच कर एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button