*समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में पोषण परिचर्चा समूह के साथ ही पोषण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। राजकुमार राय/रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

 

राजकुमार राय/रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पोषण माह के तहत आज पोषण परिचर्चा समूह एंव पोषण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ० मो० आलमगीर ने किया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० मुकुंद कुमार व डॉ० गौतम कुमार कार्यक्रम सहायक ने संयुक्त रुप से पोषण के बारे में विस्तार से चर्चा किया।

वहीँ डॉ० कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों को अपने खान-पान पर विशेष रुप से ध्यान देते हुए हरी साग सब्जी, दूध समेत अन्य पौष्टिक आहार का इस्तेमाल करना चाहिए। खासकर बच्चे के जन्म के समय सही मात्रा में पौष्टिक तत्व माता को मिलना चाहिए अन्यथा पौष्टिक तत्व की कमी के कारण बच्चे कुपोषण के शिकार हो जाते है। शरीर में पौष्टिक तत्व की कमी के कारण विभिन्न प्रकार के बिमारियों का शिकार होना पड़ता है।

इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय परिसर से पोषण जागरुकता रैली निकाला गया। जिसमें स्वंय सेवकों ने एक स्वर में सही पोषण-राष्ट्र रोशन का नारा लगाते हुऐ अन्य छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। उक्त कार्यक्रम के मौके पर मुलायम सिंह यादव, संतोष कुमार, अंकिता कुमारी, निकिता कुमारी, रौशन कुमार, सचिन कुमार, रंजना भारती, सुहानी प्रिया, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार इत्यादि सहित सैकड़ों स्वंयसेवकों ने शामिल हो कर सफल बनाया। मौके पर डॉ० शशि भूषण कुमार ‘शशि’ , प्रमोद कुमार, अमरजीत कुमार, संजीव कुमार सिंह, उपेंद्र दास , बच्चेश्वर ठाकुर, सर्वेश कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button