बूचड़खाना के जमीन घोटाले मामले का रिपोर्ट पुलिस ने किया कोर्ट में दाखिल 24 पार्षद बूचड़खाने मामले में हो सकते हैं आरोपी

बूचड़खाना के जमीन घोटाले मामले का रिपोर्ट पुलिस ने किया कोर्ट में दाखिल

24 पार्षद बूचड़खाने मामले में हो सकते हैं आरोपी

जेटी न्यूज

रक्सौल पूर्वी चंपारण- स्थानीय नगर परिषद के अंतर्गत बूचड़खाना के जमीन खरीद का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। इस मामले में रक्सौल के 24 पार्षदों पर भी शिकंजा कसता दिखाई दे रहा है। पुलिस की जांच में कागजी आधार पर इस बात की पुष्टि हुई है कि जमीन खरीद और राशि के भुगतान को लेकर जो निर्णय हुआ था उस केस में प्राथमिक अभियुक्त बनाए गए 10 लोगों के अलावे सभी 24 पार्षदों की भी संलिप्तता जताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट भी दाखिल कर दी है।अब पुलिस अधीक्षक मोतिहारी के कार्यालय से रिपोर्ट -2 आने का इंतजार है।

जिसके बाद संभव है कि इन सभी 24 पार्षदों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। ज्ञात हो कि इस बाबत उच्च न्यायालय में भी एक जनहित याचिका दायर कर बैठक में उपस्थित 25 में से 24 पार्षदों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। बूचड़खाना के लिए जमीन खरीद मामले में पूर्वी चंपारण डीएम के आदेश पर रक्सौल में दो केस दर्ज हुआ है। इस कांड में 10 लोग आरोपी है तो दूसरे केस में दो कर्मी आरोपीत हैं । दोनों केस एक दूसरे के पूरक हैं । जिलाधिकारी के द्वारा गठित जांच कमेटी के द्वारा समीट की गयी जांच रिपोर्ट पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपना अनुसंधान शुरू कर दिया है। जिसमें उक्त सभी पार्षदों पर आरोप लग रहा है।

Related Articles

Back to top button