बिहार यूथ फेडरेशन के तत्त्वाधन में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

बिहार यूथ फेडरेशन के तत्त्वाधन में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

जे टी न्यूज़

समस्तीपुर:- बिहार यूथ फेडरेशन के तत्त्वाधन में रविवार को मिल्लत अकादमी के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l इसका विधिवत उद्घाटन डॉ एम.एन. रहमान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया l इस अवसर पर डॉ एस.एस.नंदी ने कहा कि बिहार यूथ फेडरेशन लगातार रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है l जिसके लिए फेडरेशन के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है l उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज मे कई प्रकार की भ्रांतिया पाई जा रही है जिसे दूर करने की आवश्यता है l श्री नंदी ने कहा कि रक्तदान के साथ साथ अंगदान को लेकर समाज मे जागरूकता पैदा करने की आवश्यता है l

वही सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने पर बल दिया l साथ ही बिहार यूथ फेडरेशन के इस पुनीत कार्य को सराहना करते हुए कहा कि अन्य संघठनो को भी इससे प्रेरणा लेना चाहिए l इसी तरह डॉ एम एन रहमान ने कहा कि रक्तदान से शरीर के किसी भी अंग पर कोई प्रभाव नही पड़ता है बल्कि रक्तदान करने के अनेकों फायदे है l जिसको लेकर समाज मे जागरूकता फैलाना जरूरी है l

उन्होंने कहा कि बिहार यूथ फेडरेशन जिस तरह से रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास कर रहा हु बह सराहनीय है l वही फेडरेशन के अध्यक्ष मोहम्मद तम्मना खान ने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त समस्या हो चुका है जिसे देखते हुए हमारी संस्था ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है l मैं इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनने वाले सभी रक्तवीरो को दिल से आभार प्रकट करते है l शिविर में एक महिला समेत 98 लोगो ने रक्तदान किया l

रक्तदान करने वालो में रूहुल्लाह खान गुड्डू , रंजीता गुप्ता,ओजस्वी चुग,आफताब हमज़ा,सुमित कुमार,इफ्तेखार अहमद साकिब,जोगेंद्र कुमार,मिथुन कुमार, शाकिब अनवर,अर्जुन कुमार,जेड हसन,सिद्धार्थ प्रकाश वर्मा, तहसीन रज़ा, अकबर जमाल खान,राजेश भारती, जीशान हैदर,कुंदन कुमार समेत 98 लीगो रक्तवीरो ने रक्तदान किये l मौके पर पूर्व जिला पार्षद पप्पू खान,मो0 गुफरान,,पंकज साह, मो0नौशाद, धर्मेंद्र साह, मो0 शहजाद, रवि गुप्ता, मो0अनजार ,मो0 शदाब, राहुल गुप्ता,मो0 वसिम,मो0 इरफान, मो0 फिरोज आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button