समस्तीपुर कर्पूरी आश्रम स्थित कार्यालय परिसर में जिला राजद की बैठक संपन्न।रमेश शंकर झासमस्तीपुर बिहार।

 

 

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में जिला राजद कार्यकारणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक के उपरांत प्रेस वार्ता भी आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता व संचालन राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कीया। वहीँ बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता, पूर्व विधान पार्षद व समस्तीपुर जिला राजद के प्रभारी मोo तनवीर हसन, समस्तीपुर जिला राजद सह प्रभारी भोला बाबू भी उपस्थित थे। इस बैठक में 10 प्रतिशत आर्थिक आरक्षण व 13 बिन्दू रोस्टर का विरोध किया गया तथा इसके खिलाफ जन जागरण अभियान चला कर आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद व समस्तीपुर जिला राजद के प्रभारी मोo तनवीर हसन ने कहा आगामी 10 मार्च को सभी प्रखंडों तथा 13 मार्च को सभी पंचायतो में बैठक आयोजित कर 10% आर्थिक आरक्षण, 13 बिन्दू रोस्टर तथा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा।

अपने उद्द्गार व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री व उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता ने कहा किसान, मजदूर वह गरीबों का सच्चा हितैषी राजद है। केंद्र की मोदी सरकार गरीब विरोधी और जन विरोधी है। सरकार नफरत की राजनीती कर रही है तथा केंद्रीय जांच एजेंसीयो का दुरूपयोग कर रही हैं। नफरत और घृणा की राजनीति करने वाली सरकार की उल्टी गिनती अब प्रारंभ हो गई है। इस बैठक के मौके पर पूर्व मंत्री व उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता, पूर्व विधान पार्षद व समस्तीपुर जिला राजद के प्रभारी मो० तनवीर हसन, जिला राजद सह प्रभारी भोला बाबू, राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, पूर्व विधायक अशोक वर्मा, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह, चन्द्रिका प्रसाद सिंह, मो० अरमान सदरी, प्रोफेसर राजेंद्र भगत, प्रेम प्रकाश शर्मा, विपीन साहनी, युवा राजद जिलाध्यक्ष अमरेश राय, दिनेश्वर यादव, रामईश्वर साह, जितेंद्र सिंह चंदेल, पिंकी राय, गुंजन देवी, पूनम देवी, मो० नसीम अब्दुल्लाह, देवेंद्र सिंह, रॉशन यादव, सत्यविंद पासवान, रामविनोद पासवान, प्रमोद राम, विश्वनाथ राम, मन्नू पासवान , रंजीत राय, सुंदेश्वर राय, बालेश्वर सिंह, रामकलेवर ठाकुर, सदानंद झा, कैप्टन सत्यनारायण राय, मनोज राय, विनोद राय, गंगा यादव, पवन यादव, लालबाबू महतो, सिराज अंसारी, हरिश्चंद्र राय, नंदकिशोर महतो, प्रमोद राय, दशरथ सहनी, रामउदगार महतो, लालबहादुर पंडित, अरुण राय, जयशंकर राय, अजित यादव, हर्ष आनंद यादव, मो० फैयाज अहमद, अरुण राय, अरविन्द पटेल, मोo सना उर्फ चीना, परवेज आलम, अनिल कुशवाहा, राजवीर कुमार, राजीव राय, प्रभात कुमार, रमेंद्र कुमार रवि, मोo नसीम, नवीन झा , अली ईमाम, विजय इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button