जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माप तोल, कारखाना निरीक्षक, औषधि निरीक्षक एवं खाद्य सुरक्षा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक संपन्न
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माप तोल, कारखाना निरीक्षक, औषधि निरीक्षक एवं खाद्य सुरक्षा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक संपन्न

जे टी न्यूज़
समस्तीपुर : आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माप तोल, कारखाना निरीक्षक, औषधि निरीक्षक एवं खाद्य सुरक्षा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास प्रशाखा, सिविल सर्जन, निरीक्षक माप तौल समस्तीपुर एवं रोसरा, कारखाना निरीक्षक समस्तीपुर, औषधि निरीक्षक समस्तीपुर, खाद्य संरक्षण पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:

1. खाद्य संरक्षण पदाधिकारी को समय-समय पर जेल का निरीक्षण, सरकारी योजनाओं से संचालित आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया गया।
2. कैंप लगाने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
3. खाद्य सुरक्षा से संबंधित समय-समय पर प्रशिक्षण देने हेतु निर्देश दिए गए।
4. लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व वसूली कम पाया गया, जिसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इस माह के अंत तक 90% तक लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
5. माप तोल निरीक्षक, रोसरा दलसिंहसराय को ज्यादा निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।
6. बॉयलर से संबंधित कारखाना का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।
7. दवा दुकान में जो दवा फ्रिज में रखा जाना है, उनका टेंपरेचर जांच करने का निर्देश दिया गया।
8. सरकारी अस्पतालों में कौन सी दवा किस टेंपरेचर पर रखना है, उसकी सूची दवा पर चिपका कर रखने का निर्देश दिया गया ताकि दवा का रखरखाव सही ढंग से हो सके।



