एमएलसी चुनाव में बीजेपी के बागी प्रत्याशी सुमन महासेठ के पक्ष में उतरे भाजपाई।

एमएलसी चुनाव में बीजेपी के बागी प्रत्याशी सुमन महासेठ के पक्ष में उतरे भाजपाई।
शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ लदनियां में फूटा गुस्सा
जेटी न्यूज। मधुबनी।


खाजेडीह स्थित जया सहदेव पब्लिक स्कूल परिसर में जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन भाजपा के बागी उम्मीदवार सुमन महासेठ द्वारा किया गया।
समारोह में दर्जनों जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता लदनियां भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश ठाकुर एवं संचालन मंडल बीजेपी महामंत्री सुरेन्द्र मंडल ने की। इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं का खुलकर बागी उम्मीदवार के पक्ष में आने की बात सामने आ गयी।
एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाय प्राधिकार ( एमएलसी ) चुनाव में मधुबनी से बीजेपी के बागी प्रत्याशी निवर्तमान एमएलसी सुमन महासेठ के पक्ष में वोट करने की अपील जनप्रतिनिधियों से किया।

समारोह में जिला बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम बहादुर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला बीजेपी नेता राम बाबू दास, रामचन्द्र साह,लक्ष्मण ठाकुर, महामंत्री राम रतन यादव, मंडल उपाध्यक्ष देवनाथ कामत, मंडल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविन्द्र साह, बीजेपी नेता व पंसस श्रवण कामत बीजेपी मीडिया प्रभारी संतोष गुप्ता, हेमंत कुमार मिश्र सहित दर्जनों बीजेपी के अलावा जेडीयू के सुरेश कामत, जेडीयू नेता व पंसस ध्रुव महतो कई सक्रिय सदस्य थे।


समारोह में मुखिया रामदेव महतो, सुजीत कुमार पासवान, अवतारी देवी, डलोखर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामचन्द्र यादव,पंसस विनोद कुमार सिंह, कौशल किशोर समेत कई जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
जब बीजेपी के लदनियां मंडल अध्यक्ष गणेश ठाकुर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम बहादुर सिंह, मंडल महामंत्री सुरेन्द्र मंडल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं लक्ष्मण ठाकुर से एनडीए के प्रत्याशी प्रो. विनोद कुमार सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार करने के बदले बीजेपी के बागी प्रत्याशी पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ के पक्ष में चुनाव मैदान में उतरने के सम्बंध में सवाल किया गया तो उन्होंने एकमत से कहा कि 6 अप्रैल 1980 को बीजेपी का गठन हुआ। बाद में जदयू से गठबंधन हुआ। तब से झंझारपुर लोकसभा एवं बाबूबरही विधानसभा सीट जदयू की झोली में चला जाता है। जदयू आयातित उम्मीदवार देते हैं और बीजेपी के वर्कर के बल पर जीत दर्ज करता है। 2014 में जब बीजेपी अपने बलबूते पर चुनाव लड़ा तो मधुबनी जिले झंझारपुर लोकसभा से बीजेपी के वीरेन्द्र कुमार चौधरी एवं मधुबनी लोकसभा सीट से हुकुम देव नारायण यादव की जीत हुई।

2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन हुआ। झंझारपुर लोकसभा सीट एवं बाबूबरही विधानसभा सीट जदयू के झोली में डाल दिया है।2 022 के निकाय प्राधिकार ( एमएलसी ) चुनाव में बीजेपी जदयू गठबंधन से मधुबनी जिला जदयू कोटे में डाल दिया। पूर्व एमएलसी प्रो. विनोद कुमार सिंह को एनडीए अपना प्रत्याशी घोषित किया। जबकि निवर्तमान एमएलसी सुमन कुमार महासेठ को एनडीए अपना प्रत्याशी नहीं घोषित किया।

बीजेपी शीर्ष नेता के निर्णय के खिलाफ हमलोग बगावत किया है।

Related Articles

Back to top button