चाइल्ड लाइन कार्यक्रम का उद्धाटन

चाइल्ड लाइन कार्यक्रम का उद्धाटन

बिस्फी।जेटी न्यूज।

प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी के सभागार में सर्बो प्रयास संस्थान मधुबनी के सौजन्य से प्रखंड बाल विकास परिषद् की बैठक बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ मनोज कुमार ,सीओ श्रीकांत सिन्हा,बीईओ अशोक कुमार , एसआई राहुल देव, चाइल्ड लाइन के निर्मला कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । बैठक में थाना परिसर में चाइल्ड फ्रेंडली कार्नर का निर्माण, प्रखंड बाल श्रम टास्क बल का गठन,विद्यालयों में चाइल्ड लाइन के प्रचार-प्रसार के लिए दीवाल लेखन आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।बीडीओ मनोज कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज का बच्चा कल का भविष्य है।बच्चों की समस्या संरक्षण पर ध्यान देना हम सबोका दायित्व है। बीडीओ ने चाइल्ड लाइन मधुबनी के द्वारा बच्चों के लिए किये जा रहे विभिन्न कामों की जानकारी ली। उन्होंने चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन को प्रखंड में हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। बीईओ ने कहा कि यह एक सामाजिक काम है। उन्होंने विभाग की ओर से पूरा सहयोग दिलाने का भरोसा जताया। फाउंडेशन के जिला डायरेक्टर निर्मला कुमारी ने कहा कि फांडेशन द्वारा 142 बच्चों को मेडिकल लाभ दिया गया है। 45 अनाथ और गुमशुदा बच्चों को सहायता दी गई है।साथ ही फाउंडेशन के माध्यम से 658 बच्चों को विभिन्न प्रकार की मदद दी गयी है। बैठक में एसआई राहुल कुमार, केन्द्रीय समन्वयक सनी कुमार,मुखिया ललिता देवी, शांति देवी आदि ने भी अपने विचार रखें।

Related Articles

Back to top button