जंगली हाँथी ने घर के साथ साथ घर में रखे चावल व दुकानों में रखे गुड़ व दुकान का सामान सहित चाट कर गए

जंगली हाँथी ने घर के साथ साथ घर में रखे चावल व दुकानों में रखे गुड़ व दुकान का सामान सहित चाट कर गए

दुकानदर घर का मालिक वन विभाग से मुआवजा को लेकर जग रहे हैं गुहार

जे टी न्यूज़

हजारीबाग: चुरचू प्रखंड में इन दिनों हाथियों का आतंक लगातार जारी है हाथियों ने लगातार प्रखंड के कई गांवों में इन दिनों उत्पात मचा रखा है। बुधवार रात चुरचू पंचायत अंतर्गत बगजोबरा में बैजून मांझी घर व अनाज को नष्ट किया वंही जोरदाग गांव में के योगेंद्र यादव के घर को तोड़ दिया वंही बुधन यादव ने बताया कि रात में हम सब खाना खा कर सोए थे तभी 11 से 12 बजे के बीच एक जंगली हाँथी आया और मेरे घर को तोड़ने लगा जैसे ही पता चला हम सबने आपने जाना बचा कर बाहर भागने लगे और हाँथी दुकान में दुकान का सामना रखे एक किंटल गुड़ व घर को तोड़ दिया। और घर में रखा चावल आलू जैसे कई सामान को चट कर गया। यह घटना बुधवार की रात की लगभग 11:30 बजे की बताई जा रही है। वंही पूछे जाने पर योगेंद्र यादव ने बताया कि हम लोग घर में सोए हुए थे उसी बीच हमें कुछ बाहर से आहट महसूस हुई कुछ देर होती इससे पहले समझ पाये कि वहां पर हाथी आकर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया वही हमारे परिवार के लोगों ने अपनी जान बचाकर वहां से भागने में भलाई समझी।

 

उन्होंने बताया कि हाथियों का झुंड इधर-उधर घूम रहा है और रात्रि में हम लोग भाई से सो भी नहीं पाते हैं वहीं दूसरी तरफ चनारो पंचायत के कान्हा बांध स्थित सोमवती के घर को भी तोड़ दिया वहां पर हाथियों ने लगभग 12:00 बजे आकर घर पर तोड़ना शुरू कर दिया एवं घर में रखे चावल को भी खा गया। आपको बताते चलें कि यह कोई नई बात नहीं है इन दिनों प्रखंड में लगातार हाथियों का इस तरह से तोड़फोड़ करना और फसलों को नष्ट करने की खबर आते ही रहती है जिस पर वन विभाग कोई संज्ञान लेता नहीं दिख रहा है वहीं स्थानीय लोग भयभीत होकर जीवन जी रहे हैं।

Related Articles

Back to top button