समस्तीपुर: डॉ.अमरेश कुमार के नये क्लिनिक माँ क्लिनिक तथा माँ मेडिकल हाॅल का हुआ शुभारंभ

समस्तीपुर: उद्घाटन जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता तथा जदयू जिला अध्यक्ष श्रीमती अश्वमेघ देवी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

विशिष्ट अतिथि जिला परिषद् सदस्य हरेराम सहनी , जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र साह , डॉ. चंद्रमणी तथा डाॅ. नवीन कुमार थे। उद्घाटनकर्ता जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह क्लिनिक कमजोर वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। जिला अध्यक्ष श्रीमती अश्वमेघ देवी ने कहा कि इस क्लिनिक से आसपास के लोगों को यहीं समुचित लाभ मिल जाएगा। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद् सदस्य हरेराम सहनी ने कहा कि रायपुर पंचायत के साथ साथ दो तीन पंचायतों के लोगों को चिकित्सा की सुविधा प्रदान की जाएगी। जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र साह ने कहा कि शहर के विशेषज्ञ चिकित्सक भी यहीं से ईलाज की सुविधा प्रदान करेंगे। छात्र जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि डॉ. अमरेश कुमार शुरू से ही चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करते रहे हैं और अब इस क्लिनिक एवं मेडिकल हाॅल इस इलाके के लिए वरदान साबित होगा। मौके पर रामकुमार झा, डॉ. संतोष गिरी, डॉ. अरुण गिरी, डॉ. महेंद्र प्रसाद सिंह, मुकेश झा, विनोद सहनी, दयानंद साह, उपेन्द्र साह, सुधीर गिरी, देवी गिरी, अमित गिरी, विरेन्द्र राय, दयानंद पुरी, सत्यम कुमार, जगन्नाथ पासवान, श्रवण शर्मा, मंतोष रजक, लक्ष्मण साह आदि थे।

(संवाददाताः अमरदीप नारायण प्रसाद)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

 

Related Articles

Back to top button