एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने रघोंली पंचायत के बिकास योजनाओं का किया निरीक्षण

एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने रघोंली पंचायत के बिकास योजनाओं का किया निरीक्षण

 

जेटी न्यूज
बिस्फी : बेनीपट्टी एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने रघौली पंचायत में चलाये जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं की जांच की। अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया। सबसे पहले उन्होंने पंचायत भवन का निरीक्षण किया। वहां आरटीपीएस काउंटर,साफ-सफाई की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने वार्ड संख्या 13 में जन वितरण विक्रेता के दुकान की जांच की।लाभुकों से खाद्यान मिलने के बारे में पूछताछ की। ।उन्होंने रघौली सीमा से भरनटोल तक मनरेगा योजना से हुई नहर खुदाई की जांच की। स्थानीय लोगों से इसके बारे में पूछताछ की।

 

एसडीएम ने वार्ड संख्या तीन में गली-नली योजना की जांच,एसएच 75 से रघौली पूर्वी टोल तक आरइओ की सड़क, वार्ड संख्या 3 पीएम आवास योजना,वार्ड 12,13 और 10 में नलजल योजना की जांच की। निरीक्षण के दौरान 10 में पानी टंकी का निर्माण अधूरा पाया गया। ग्रामीणों ने पूछने पर पानी की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की। निरीक्षण के दौरान पंचायत मुखिया शांति देवी,जेई खुशबू कुमारी,पंचायत सेवक गिरीश कर्ण,मनोज साफी आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button