कनीय अभियंता गोपाल कृष्ण रंजन की बेटी अनुराधा रंजन ने यूजीसी की परीक्षा में पाई सफलता

कनीय अभियंता गोपाल कृष्ण रंजन की बेटी अनुराधा रंजन ने यूजीसी की परीक्षा में पाई सफलता
जे टी न्यूज़


सुपौल : पूर्वी कोसी तटबंध सुपौल में कार्यरत कनीय अभियंता गोपाल कृष्ण रंजन की बेटी अनुराधा रंजन यूजीसी नेट में 96.5% अंक लाकर सुपौल का नाम रोशन किया है। उन्होंने राजनीति विज्ञान विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित हुआ है सुपौल जिला में कार्यरत कनीय अभियंता गोपाल कृष्ण रंजन की पुत्री अनुराधा रंजन सेंट्रल विश्वविद्यालय दक्षिण बिहार गया में पीजी की छात्रा है ।मालूम हो कि 13 अप्रैल को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट के परिणामों की घोषणा कर दी गई है ,जिसमें कटिहार की अनुराधा रंजन प्रथम प्रयास में बाजी मारी हैं कटिहार के सिमराबगान वार्ड नंबर 6 निवासी एवं वर्तमान में पूर्वी कोसी तटबंध सुपौल में कार्यरत कनीया अभियंता गोपाल कृष्ण रंजन व बेबी कुमारी की पुत्री अनुराधा ने यह सफलता हासिल की है

 

Related Articles

Back to top button