जिले के कुख्यात अपराधी वांछित शुभम सिंह उर्फ छोटू गिरफ्तार


जे टी न्यूज,समस्तीपुर: मुफ्फसिल थानान्तर्गत मोहनपुर से संतकबीर जाने वाली सड़क पर स्थित ब्रहमस्थान के पास अपने साथियों के साथ लूट की योजना बना रहे जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी / वांछित शुभम सिंह उर्फ छोटू गिरफ्तार। इस प्रकार लूट की योजना को किया गया विफल। एक लोडेड 09 एम०एम० पिस्टल एवं 01गोली बरामद ।पिछले वर्ष कर्पूरीग्राम थानान्तर्गत एस०बी०आई० बैंक लूट कांड में था, शामिल । इस वर्ष माह जनवरी में मुसरीघरारी थानान्तर्गत ग्राम हरपुर एलौथ स्थित ज्वेलर्स दुकान सेसोना लूट कांड में निभायी थी, अहम भूमिका । दिनांक- 16.07.23 के संध्या में सूचना प्राप्त हुई की मुफ्फसिल थानान्तर्गत मोहनपुर से

संतकबीर कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित ब्रहमस्थान के पास 04-05 अपराधकर्मी इक्कठा होकर किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहें है। प्राप्त सूचना होते ही मुफ्फसिल थाने की पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त स्थान का घेराबंदी करते हुये छापेमारी किया गया तो पुलिस बल को देखकर सभी अपराधकर्मी मोटरसाईकिल से भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पिछा कर अपराधकर्मी शुभम सिंह उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया जबकि चार अपराधकर्मी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधकर्मी शुभम सिंह उर्फ छोटू का तलाशी लिया गया तो तलाशी के कम में शुभम सिंह उर्फ छोटू के कमर से 09 एम0एम0 का लोडेड पिस्टल बरामद हुआ पिस्टल के मैगजीन को अनलोड करने पर एक गोली पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता:-

01. शुभम सिंह उर्फ छोटू पे०- राकेश सिंह सा०- नकोस्थान मोहनपुर, थाना- मुफ्फसिल जिला- समस्तीपुर।

शुभम सिंह उर्फ छोटू का अपराधिक इतिहास- 01. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-700/17, दि०-24.11.17, धारा-379/461 भा०द०वि० । 02. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-246/21. दि0-01.06.21 धारा-25 (1-बी0) / 26 आर्म्स

एक्ट 03. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-250 / 21, दि०-02.06.21 धारा-411/414 भा0द0वि० । 04. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-479 / 19, दि०-25.09.19 धारा-414 भा0द0वि० । 05. कर्पूरीग्राम थाना कांड सं0-494 / 22, दि0-29.10.22 धारा-395/ 397 भा०द०वि० । 06. मुसरीघरारी थाना कांड सं0-03 / 23 दि0 04.01.23, धारा-395 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

बरामदगी:-

01 09 एम0एम0 का पिस्टल -01,
02 09 एम0एम0 का गोली-01

छापेमारी दल में शामिल सदस्य:

01. पु०नि० सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना । 02. पु०अ०नि० आनंद कश्यप, मुफ्फसिल थाना!
03. परि०पु०अ०नि० विशाल प्रताप सिंह, मुफ्फसिल थाना ।
04. परि०पु०अ०नि० वत्स राहुल राज हंस, मुफ्फसिल थाना ।
05. सि0 / 604 विनोद कु० सिंह, मुफ्फसिल थाना ।
06. सि0 / 828 रंजीत कुमार, मुफ्फसिल थाना ।
07. सि0 / 1025 सुजीत कुमार, मुफ्फसिल थाना ।
08. सि० / 275 सोहन पासवान, मुफ्फसिल थाना । 09. सि० / 317 अनिल पासवान, मुफ्फसिल थाना । 10. चा0सि0 वशिष्ट नारायण सिंह, मुफ्फसिल थाना!

Related Articles

Back to top button