जिला के विभिन्न प्रखंडो अठ्ठारह से ऊपर आयु बाले लोगो को कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी-प्रमोद झा

मधुबनी।

जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी प्रखंडों में 18 वर्ष से ऊपर के युवकों का कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। बड़ों की अपेक्षा युवकों में टीका लेने के प्रति काफी उत्साह है। जिले में 9 मई से युवाओं का टीकाकरण किया जा रहा है| अब तक जिले में 13 हजार से अधिक युवाओं ने टीका ले लिया है। वहीं जिले में बुधवार को युवाओं के लिए 21 हजार कोविशील्ड वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस.के विश्वकर्मा ने बताया वैक्सीन के प्रति लोगों की सोच सकारात्मक रखनी चाहिए| वैक्सीन लेने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। वैक्सीन लेने वाले अगर संक्रमित भी हो रहे हैं तो उनमें कोई गंभीर लक्षण प्रतीत नहीं हो रहे हैं। वैक्सीन लेने के बाद किसी किसी में बुखार तथा दर्द की समस्या होती है लेकिन कुछ घंटों में यह ठीक हो जाती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बेहिचक वैक्सीन लें और अपने परिवार को वैक्सीन दिला कोरोना संक्रमण से बचें।यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा ने बताया जिले में युवाओं के टीकाकरण के लिए मधुबनी सदर में वाटसन हाई स्कूल में टीकाकरण स्थल बनाया गया है।

जहां बुजुर्गों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर तथा युवाओं के लिए सेकंड फ्लोर पर टीकाकरण किया जा रहा है ताकि एक जगह भीड़ एकत्रित ना हो सके। वहीं जिले के सभी प्रखंडों में युवाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में 9 मई से टीकाकरण किया जा रहा है अब तक 13,133 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है| जिसमें 9 मई को 5,689, 10 मई को 3,683, 11 मई को 3,091, 12 मई को 670 युवाओं को टीका दिया गया है।राघव कुमार (उम्र 23 वर्ष )ने बताया मैंने कोविशील्ड की पहली डोज ली है । युवाओं में यह धारणा है कि युवाओं की इम्युनिटी मजबूत होती है उन्हें वैक्सीन की जरूरत नहीं है। लेकिन कोरोना से बचाव के लिए सभी वर्ग के लोगों को टीका लेना चाहिए। तभी सब मिल एकजुट होकर इस महामारी से लड़ सकते व कोरोना को हरा सकते हैं।शिक्षिका कुमारी सुनीता, (37वर्ष) ने बताया कोरोना का एक ही उपाय टीकाकरण है| यदि हम टीका नहीं लेते हैं तो खुद का जीवन खतरे में डालते हैं| कोरोना की पहली लहर में कहा जा रहा था कि बुजुर्ग अधिक संक्रमित हो रहे हैं लेकिन दूसरी लहर में हर उम्र के लोग संक्रमित हुए। ऐसे समय में एकमात्र टीका ही है जो हमारी जान बचा सकता है।टीका लेने के बाद कई लोग खुद को सुरक्षित महसूस करने लगते हैं वह ऐसा नहीं करें| वह मास्क जरूर पहने और कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का जरूर पालन करें।41 वर्षीय गृहिणी प्रेमा झा ने बताया मैंने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड-19 का टीका लिया है| एक महिला अपने परिवार में सभी सदस्यों से जुड़ी होती हैं| इसीलिए उन्हें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है| सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है| मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि कोविड-19 का टीका जरूर लगाएं।छात्रा कुमारी रचना,( उम्र 25 साल) ने टीका लेने के बाद बताया टीके से घबराना नहीं चाहिए| वैक्सीन हम सब की सुरक्षा के लिए है| टीका लगवाने के बाद किसी तरह की पीड़ा महसूस नहीं हुई | इसलिए टीका सभी को जरूर लगाना चाहिए।छात्रा सुतन्या ने बताया टीका पूरी तरह सुरक्षित है| मैंने टीका का पहला डोज ले लिया| किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है| बस इतना ध्यान रखना पड़ता है कि टीकाकरण केंद्र पर हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जल्दी बाजी नहीं करें| भीड़ से अलग रहकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करें| टीका हम सबके लिए जरूरी है| इसीलिए सभी युवाओं से अपील करती हूं कि जरूर टीका लगवाएं।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button