नल जल योजना से दर्जनों परिवार वंचित

नल जल योजना से दर्जनों परिवार वंचित

पानी के पीने के लिए इधर उधर भटकने को लोग हैं मजबूर
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : जिले के खानपुर ब्लॉक के कानूविशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक के दर्जनों ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया है जिसमें उन लोगो ने कहा है कि उक्त वार्ड में नल जल का काम पूर्ण हो चुका है। परन्तु हमलोगो को नल जल का कनेक्शन नहीं हुआ है जिसके कारण दर्जनों परिवार नलजल योजना से वंचित हैं। इस भीषण गर्मी में पानी पीने आदि काम के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। इसकी पुष्टि जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने की। उन्होंने सम्बन्धित विभाग से कहा है की जांचोपरांत कानूविशनपुर पंचायत के वंचित लोगो को नलजल योजना का लाभ देने की मांग की है।

 

इसी तरह खानपुर ब्लॉक के कानू विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासियों ने भी कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया है जिसमे उन लोगों ने कहा है कि हमलोगों के वार्ड में नल जल का कनेक्शन तो मिला परंतु पिछले दस दिनों से वार्ड के लोगो का पानी बन्द है जिससे पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। उन लोगो का कहना है कि इस सम्बन्ध में अनुरक्षक अनिल प्रसाद से कहा गया कि बोरिंग चलाए ताकि हमलोगों को पानी मिल सके, तो उन्होंने जवाब दिया कि समरसेबुल खराब है, इसलिए पानी बन्द है। आवेदन देने वालों में राजेंद्र राम, सुदेश्वरी देवी, महेंद्र राम, राम बालक, रुकमणी देवी, रंजू देवी, गणेश राम, मीरा कुमारी, भरत कुमार, राम चंद्र महतो, गंगा देवी, विजय महतो, अशोक कुमार आदि को का नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button