भागलपुर: राष्ट्रीय कार्यकारी महामंत्री बने त्रिलोकीनाथ दिवाकर,अंगिका साधकों ने दी बधाई

Intro.  त्रिलोकी ने जताया आभार,कहा-अंगिका के हक-हकूक के लिए लगा देंगे आखिरी सांस*

 

जेटी न्यूज़

गौतम सुमन गर्जना

भागलपुर : अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के़ राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर (डाॅ.)मधुसूदन झा ने अंग-अंगिका के प्रति समर्पण भाव व काव्य सृजन की लगनशीलता को देखते हुए संस्था के उपमहामंत्री त्रिलोकीनाथ दिवाकर को  संस्था का राष्ट्रीय कार्यकारी महामंत्री मनोनीत किया है.

गौरतलब हो कि एक तरफ जहां केन्द्र व राज्य सरकार की नई शिक्षा नीति-2020 के तहत  अंग प्रदेश की लोकभाषा अंगिका को प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन के कार्य हेतु अंग प्रदेश के तमाम सामाजिक व साहित्यिक संगठन के लोग योजना बनाकर एक मूहिम चला रहे हैं,वहीं त्रिलोकीनाथ दिवाकर ऐसे कर्मठ अंग पुत्र की जिम्मेदारी बढ़ाने और उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारी महामंत्री पद देने से अंगिका साधकों सहित संस्था के पदाधिकारियों में खुशी की लहर है.

इस जिम्मेदार पद के लिये खुद को योग्य समझने और खुद पर भरोसा करने को लेकर त्रिलोकीनाथ दिवाकर ने संस्था के सभी वरीय पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खड़ा उतरने का वचन दिया और कहा कि अंग-अंगिका के हक-हकूक के लिए वे आखिरी सांस लगा दैंगे. तत्पशचात  उन्होंने संस्था की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र सौंपकर अंगिका भाषा के प्रति बच्चों की भावनाओं को ध्यान मे रखते हुए अंगिका भाषा की पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराने की अनुशंसा किये जाने की मांग की.

इधर, इस नई जिम्मेदारी के लिए संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री हीरा प्रसाद हरेंद्र, समेत संरक्षक मंडल के विद्यावाचस्पति आमोद कुमार मिश्र, डाॅ.अमरेन्द्र,बाबा दिनेश तपन,डाॅ.ब्रह्मदेव मंडल ब्रह्म, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गीतकार राजकुमार, उपाध्यक्ष डाॅ.ब्रह्मदेव नारायण सत्यम, परमानंद प्रेमी, कुंदन अमिताभ,महेन्द्र निशाकर, मोहन सिंह, शशीधर सिंह, उपमहामंत्री गौतम सुमन,विकास सिंह गुल्टी, उलूपी झा,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गौतम यादव,मीडिया प्रभारी विभूऱंजन जायसवाल,अंकेक्षक कैलाश ठाकुर,प्रीतम विश्वकर्मा, सुधीर कुमार सिंह प्रोग्रामर, प्रदीॽडाॅ.मनोज मीता,संजय कुमार,प्रसून लतांत,संजय कुमार, ई.अंशु सिंह,डाॅ.साकेत बिहारी शरण,श्वेता भारती,कुमार गौरव,डाॅ.विद्या रानी, डाॅ.मीरा झा,अंजुदास गीतांजली, रेणु ठाकुर,सुजाता कुमारी, मनजीत सिंह किनवार,प्रेमचन्द पांडेय,डाॅ.जयंत जलद, सच्चिदानंद साह किरण आदि ने त्रिलोकीनाथ दिवाकर को बधाई और ढेरों शुभकामनाएं दी.

 

 

 

Related Articles

Back to top button