बाल सुरक्षा एवम संरक्षण के मुद्दे पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

बाल सुरक्षा एवम संरक्षण के मुद्दे पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

 

जे टी न्यूज़/ हेमंत कुमार सिंह

सहरसा :- बीते दिन दिनांक 21/7/22से 23/7/22 तक जिला सहरसा में कार्यरत संस्था तटवासी समाज न्यास के द्वारा चलाए जा रहे बाल श्रम उन्मूलन अभियान अंतर्गत सलखुआ एवं सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के चयनित पंचायत जो कि पहाड़पुर,चकभारो,एकपरहा, एवम सलखुआ प्रखंड के गौरीडीह,पिपरा व टेंगराहा के नवगठित SMC सदस्य एवम स्कूल शिक्षा समिति के सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया एवम संस्था के प्रयास से जिला शिक्षा पदाधिकारी “सर्व शिक्षा अभियान” के पत्रांक 439 दिनांक 25/4/22 के आदेशानुसार बालश्रमिकों के हितार्थ शिक्षा समिति को दिए गए अतिरिक्त जिम्मेवारी के बारे में जानकारी दी गई। तथा प्रशिक्षण क्रम में संस्था के जिला कोर्डिनेटर के द्वारा संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यों के बारे में बिस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बाल श्रम के दुष्परिणाम एवम इसके रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई।तथा इन कुरीतियों के खिलाफ एकजुट हो निष्ठापूर्वक लड़ने एवं समूल समाप्त करने की अपील की गई।
आयोजन की सफलता के लिए दोनों प्रखंड कोर्डिनेटर कुमार बमबम एवम दिनेश प्रसाद का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button