रामगढ़वा बीडीओ ने मुरला पंचायत के अमृत सरोवर नल-जल व स्कूल की जांच


जेटी न्यूज

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. सज्जाद ने प्रखंड क्षेत्र के मुरला पंचायत में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। जिसका कार्य संतोषजनक उन्होंने पाया। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से पहले अमृत सरोवर का निर्माण पूरा हो जाएगा। तत्पश्चात उन्होंने वार्ड नंबर 4 और 6 में नल जल योजना की जांच की। जिसमें वार्ड नंबर 4 और 6 का नल जल बंद पाया गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 4 का नल जल विगत 4 दिनों से खराब हुआ है। इस संबंध में उन्होंने नल-जल योजना के संचालक से बात की तो उन्होंने बताया कि तबीयत खराब होने की वजह से नल -जल नहीं बन पाया। लेकिन दो-चार दिन में नल- जल चालू हो जाएगा। तब बीडीओ मो.सज्जाद ने वार्ड नंबर 6 के बंद पड़े नल-जल का जायजा लिया, तो लाभुकों ने बताया कि इसमें अभी तक महीनों से नल -जल का पानी नहीं आ रहा है और उसका टंकी भी हवा में उड़ गया है। इस बाबत बीडीओ ने कहा कि वार्ड नंबर 6 के नल- जल योजना के संचालक को नोटिस भेजकर नहीं चलने का कारण पूछा जाएगा और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद उन्होंने बेसिक स्कूल की जांच की जिसमें शिक्षकों की उपस्थिति पूरी पाई लेकिन बच्चों की उपस्थिति कम। बच्चों की उपस्थिति कम देखकर उन्होंने जब प्रधानाध्यापक से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कृषि कार्य को लेकर बच्चे अभी विद्यालय में कम रहे हैं।

Related Articles

Back to top button