अंचल में कार्य नहीं होने पर मुर्छित होकर गिरा वयोवृद्ध किसान
अंचल में कार्य नहीं होने पर मुर्छित होकर गिरा वयोवृद्ध किसान
कई दिनों से काट रहे थे कार्यालय का चक्कर, अंचल कार्यालय में बढ़ रही दलालों की गतिविधियां

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय कल्याणपुर परिसर के भीतर क्षेत्र के अजना गांव से प्रखंड अंचल में कार्य को आए वयोवृद्ध किसान चंदेश्वर राय कई दिनों से प्रखंड अंचल का चक्कर काट रहे थे बुधवार की अपराह्न कार्य नहीं होने को लेकर सदमे में मूर्छित होकर गिर गए। काफी देर तक गिरे रहने की सूचना प्रखंड में आए लोगों ने राजस्व अधिकारी विनीता कुमारी को दी। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसेवक से गुलकोज पानी मंगवा कर पिलाया जब वह होश में आए उन्होंने बताया कि मेरी पुत्र वधू संतोष कुमार राय की पत्नी कृष्णा देवी के शौचालय बनने के बाद भी 12000 सहायता राशि अब तक नहीं मिली दूसरे कार्य मेरे जमीन के संबंधित का था वह भी नहीं हो रहा था राजस्व अधिकारी को जानकारी होते ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जमीन
का कार्य को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है जल्द ही किसान का कार्य हो जाएगा वहीं दूसरी ओर लोहिया स्वच्छ मिशन के प्रखंड कोऑर्डिनेटर ने बताया कि कृष्णा कुमारी के शौचालय के सहायता राशि को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 2 माह के भीतर भुगतान होने का आश्वासन दिया किसान के गिरने को लेकर प्रखंड में अफरा-तफरी मच गई।
आपको बता दें कि विगत कुछ वर्षों में दलालों की भागीदारी बढ़ती जा रही है। बगैर दलाल के कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है। ऐसे में आम आदमी मूर्छित होकर नहीं गिरे यह अतिशयोक्ति नहीं होगी।
वहीं अंचलाधिकारी कमलेश कुमार का कहना हुआ कि दलालों की व्यथा झूठी है अगर कहीं कोई दलाल पकड़ा जाता है तो सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। हम जनता का कार्य इमानदारी पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं।



