आजादी के 75वां अमृत महोत्सव को लेकर फ्रेंड्स ऑफ मिथिला 13व 14अगस्त को निकालेगी विशाल तिरंगा यात्रा
आजादी के 75वां अमृत महोत्सव को लेकर फ्रेंड्स ऑफ मिथिला 13व 14अगस्त को निकालेगी विशाल तिरंगा यात्रा

जेटी न्यूज/मधुबनी
15अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर मनाया जा रहा आजादी के 75वां अमृत महोत्सव,हर घर तिरंगा अभियान के तहत मधुबनी नगर के एक निजी होटल के सभागार मे प्रसिद्ध संस्था फ्रेंड्स ऑफ मिथिला के अध्यक्ष राहुल झा एवं सचिव मनोहर झा एवं अन्य के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया ।जिसमें संस्था के सदस्यों सहित कई गणमान्य लोगो की उपस्थिति रहे।प्रेस को संबोधित करते हूए संस्था के सचिव मनोहर झा नें बताया की फ्रेंड्स ऑफ मिथिला एक गैर राजनीतिक संस्था है,जो समाजोपयोगी काम में निरंतर भाग लेकर लोगो को मदद करने का काम कर रही है।स्वतंत्रता दिवस आजादी के 75वां अमृत महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर नें बताया की 13एवं 14अगस्त को फ्रेंड्स ऑफ मिथिला द्बारा तकरीबन पांच हजार झंडा लेकर नगर में विशाल तिरंगा यात्रा निकालेगा।

इसके बाद 15अगस्त को गौशाला चौक पर संस्था के कार्यालय का उद्घाटन के साथ झंडोंतोलन किया जायेगा।इस मौके पर कई लोगो को सम्मानित किया जायेगा।वहीं फ्रेंड्स ऑफ मिथिला के अध्यक्ष राहुल झा नें बताया की पूरे देश में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है!जिसके अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है!इस अभियान में हमारी संस्था फ्रेंड्स ऑफ मिथिला पिछे नहीं है।संस्था 13और 14अगस्त को दोनों दिन पूरे मधुबनी में अपने साथियों के पांच हजार तिरंगे के साथ विशाल तिरंगा यात्रा निकालेगी।

श्री राहुल झा नें संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हूए वर्तमान में बदले राजनीतिक घटनाक्रम पर कई बातें कहीं।उन्होंने बताया की मित्रों के सहयोग से संस्था फ्रेंड्स ऑफ मिथिला पहले से ही 20बच्चों का पढ़ाई का खर्चा उठा रही है।इसे और हम तेज करना चाहते है!उन्होंने लोगो से अनुरोध किया है की ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड्स ऑफ मिथिला संगठन से जुड़े ताकि सभी ले सहयोग से सही में हमलोग कुछ बदलाव ला सके।
